आलिया भट्ट की मच अवेटेड फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ सिनेमाघरों पर दस्तक दे चुकी है। खास बात फिल्म को फैंस का काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। ऐसे में बॉलीवुड जगत के कई नामी सितारों ने भी आलिया भट्ट की एक्टिंग की जमकर तारीफ की है। इस बीच पंगा क्वीन कंगना रनौत के भी सुर बदल गए हैं। जी हां, एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टा स्टोरी शेयर करके अब मूवी माफिया की तारीफ की है। वहीं इससे पहले यही वह कंगना रनौत थी जब एक्ट्रेस ने आलिया को ‘बिंबो’ बताते हुए फिल्म की सबसे बड़ी गलती गलत कास्टिंग बताया था।

कंगना रनौत ने की तारीफ
इस दौरान कंगना रनौत ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट किया और आलिया की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ की तारीफ करते हुए लिखा, ये जानकर बहुत खुशी हुई कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री में थियेटर्स फिर से रिकॉर्डतोड़ कलेक्शन कर वापसी कर रहे हैं। मैंने सुना है कि हिंदी बेल्ट में भी महिला प्रधान फिल्म, जिसमें एक बड़ा हीरो और स्टार डायरेक्टर के साथ कुछ बेबी स्टेप्स उठाए जा रहे है। वे कदम छोटे हो सकते हैं लेकिन महत्वहीन नहीं। वे उन थियेटर्स के लिए फायदेमंद होगा जो वेंटिलेटर पर है। ग्रेट… कभी नहीं सोचा था कि फिल्म माफिया इस मौके पर आएगा और कुछ अच्छा करेगा। अगर वे ऐसा करते हैं तो हम जरूर एप्रिशिएट करेंगे। बेहतरी की उम्मीद है।

बता दें, इससे पहले कंगना रनौत ने आलिया भट्ट को संजय लीला भैंसली की फिल्म के लिए काफी भला-बुरा कहा था। ऐसे में पंगा क्वीन ने आलिया का नाम लिए बिना ‘पापा की परी’ कहते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा था कि ‘इस फ्राइडे 200 करोड़ बॉक्स ऑफिस पर जलकर खाक हो जाएंगे…पापा (मूवी माफिया डैडी) की परी (जिसके पास ब्रिटिश पासपोर्ट है), क्योंकि पापा ये साबित करना चाहते हैं कि रॉमकॉम बिंबो एक्टिंग कर सकती है…इस फिल्म की कास्टिंग ही इसकी सबसे बड़ी कमी है…ये नहीं सुधरेंगे।

हालांकि, कंगना रनौत के इतना सब कुछ कह देने के बावजूद आलिया ने इस पर कोई रियेक्ट नहीं नहीं दिया है। फिलहाल, कंगना जल्द ही एक Lock Upp को शो करने जा रही हैं जो 27 फरवरी से स्ट्रीम किया जाएगा।