बॉलीवुड की बी टाउन ड्रामा क्वीन कंगना रनौत अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ के चलते खूब सुर्खियों में नजर आती है। ऐसे में कंगना सोशल मीडिया पर भी अपने बयान दिए बिना नहीं रुकती, सोशल मीडिया पर कंगना बेहद एक्टिव रहती है। यही कारण है कि कंगना के कंट्रोवर्शियल बिहेवियर के चलते उनका सोशल मीडिया अकाउंट कुछ समय के लिए ब्लॉक हो गया था।बता दे सोशल मीडिया पर एक बार फिर कंगना ने धमाकेदार वापसी ली है तो वही इस बार कंगना ने करण जौहर पर निशाना साधा है।
.jpg)
बॉलीवुड की फिल्म सेल्फी सिनेमा घरों में दस्तक दे चुकी है ऐसे में अक्षय कुमार मूवीज के रीमेक कर अपने फैंस के लिए कुछ अलग अंदाज में बड़े पर्दे पर लेकर आते रहते है, इस बार भी अक्षय पीछे नहीं हटे, उन्होंने बॉलीवुड में मलयालम फिल्म का रीमेक कर वापसी ली हैं। बता दे, मलयालम फिल्म ड्राइविंग लाइसेंस की ऑफिशियल हिंदी रीमेक सेल्फी का फर्स्ट शो फर्स्ट डे देखने वाले फैंस अक्षय से निराश है।

वही कंगना रनौत ने अक्षय कुमार की सेल्फी पर निशाना साधा है, इंस्टाग्राम पर करण जौहर की को-प्रोड्यूस फिल्म सेल्फी की निंदा की है बता दे, इस फिल्म को डायरेक्ट ‘गुड न्यूज’ फेम राज मेहता ने किया है। वही सेल्फी पहले ही दिन लोगों को कुछ ख़ास पसंद नहीं आयी है। वहीं सेल्फी की एक बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट में कंगना की अक्षय कुमार के साथ तुलना की गई थी।

जिसके बाद रियेक्ट करते हुए कंगना ने करण जौहर का मजाक उड़ाया। अपनी पहली फिल्म धाकड़ की कमाई की तुलना करते हुए कंगना ने इंस्टाग्राम पर लिखा- करण जौहर की फिल्म ‘सेल्फी’ ने पहले दिन मुश्किल से 10 लाख कमाए हैं, मैने एक भी मीडियाकर्मी को इसके बारे में बात करते हुए नहीं देखा, जिस तरह से वे मुझे परेशान करते हैं, उनका मजाक उड़ाना या धमकाना तो भूल ही जाइए…

जिसके बाद कंगना ने एक और स्टोरी पोस्ट की जिसपर कंगना ने लिखा- मै सेल्फी से रिलेटेड न्यूज़ पड़ रही थी जिसके बाद मैंने देखा सोशल मीडिया पर सेल्फी के फेलियर के लिए मेरे और अक्षय सर के नाम के आर्टिकल्स भरे हुए है कही भी करण जौहर का नाम बिल्कुल भी मेंशन नहीं है।

यह इस तरह से माफिया न्यूज को मैन्यूप्लेट करते हैं और अपने नरेटिव को सूट करने वाले परसेप्शन ब्लिड करते हैं। वही सेल्फी की पहले दिन के आकड़ो से यह अनुमान लगाया जा रहा है फिल्म आने वाले दिनों में भी कुछ खास कमाई नहीं करेगी।