कंगना रनौत एक बार फिर अपने ट्वीट्स के चलते सुर्खियों में आ गई हैं। अमृतसर में अजनाला पुलिस स्टेशन पर वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह के समर्थकों ने हमला कर दिया। अब इस पूरे मामले पर कंगना रनौत का रिएक्शन सामने आया है।

एक्ट्रेस ने ट्वीट कर लिखा, ‘महाभारत में पांडवों ने राजसूय यज्ञ किया था, अर्जुन स्वयं सभी राजाओं से कर लेने के लिए चीन तक गए थे। तब सभी राजाओं ने युधिष्ठिर को विराट भारत का सम्राट घोषित कर दिया। यहां तक कि विश्व युद्ध को भी महाभारत कहा गया। अमृतपाल मुझसे बातचीत करें।’

कंगना ने आगे लिखा, ‘सदियों से ये कई बार बिखरा और एकीकृत हुआ, शेर-ए-पंजाब…, महाराजा रणजीत सिंह जी के शासन में भव्य सिख साम्राज्य को कोई नकार नहीं सकता। लेकिन अब ये कैसे खड़ा है…, क्योंकि सरदार वल्लभभाई पटेल नामक एक और राजा फिर से शामिल हो गए थे।’

उन्होंने आगे लिखा, ‘अब यहां कई राज्य हैं और उनके मुख्यमंत्री हैं, जैसे पुराने दिनों में राजा होते थे और प्राइम मिनिस्टर, जिन्हें तब सम्राट कहा जाता था। इसे चुनौती देने वाला और गलत- अधूरी जानकारी देने वाला कोई भी व्यक्ति निर्दोष लोगों को मेनिप्यूलेट कर रहा है। खालिस्तान सिर्फ उनके दिमाग में ही मौजूद है।’


एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘अमृतपाल ने देश को खुली चुनौती दी है कि अगर कोई उनके साथ चर्चा करने को तैयार है तो वो खालिस्तान की मांग को सही ठहरा सकता है। मैं उन्हें गलत ठहराने के लिए तैयार हूँ, मगर मुझपर हमला नहीं होना चाहिए या गोली नहीं मारी तो….. मैं उसके साथ डिस्कशन के लिए तैयार हूं।’