कंगना रनौत की नयी फिल्म ‘धाकड़’ कब आई और कब चली गयी पता ही नहीं चला ‘ फिल्म की रिलीज़ से पहले सभी को इस फिल्म से काफी उम्मीदे थी लेकिन अफ़सोस ये फिल्म उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सकी।

फिल्म ‘धाकड़’ के साथ ही रिलीज़ हुई थी कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘भूल भुलैया 2’। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की और सफलता के झंडे गाड़े।

एक तरफ जहा भूल भुलैया साल की सबसे कामयाब बॉलीवुड फिल्म बानी तो वही कंगना की फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर गिने चुने वीवर्स ही मिले। बॉक्स ऑफिस पर कंगना की फिल्म ‘धाकड़’ को करना पड़ रहा है संघर्ष। फिल्म के आठवें दिन बिकी सिर्फ 20 टिकटें।

कंगना रनौत की मच अवेटेड फिल्म थी धाकड़। फिल्म के रिलीज़ से पहले तक किसी को नहीं पता था की कार्तिक आर्यन की फिल्म से कंगना की फिल्म हार जाएगी। लेकिन ऐसा हुआ और उससे बुरा ये की इस फिल्म ने अपनी जगह बनाने में कामयाबी नहीं पाई।

एक तरफ जहा कुछ मल्टीप्लेक्स धाकड़ के शो चला कर अपनी डूबती रकम को बचने में लगे हुए है तो वही कुछ सिनेमाघरों में फिल्म की स्क्रीनिंग ही बंद कर दी गयी है।

फिल्म को मिले इस ख़राब फीडबैक की वजह से फिल्म आठवें दिन भी सिर्फ रेंगती नज़र आ रही है। फिल्म ने रिलीज़ के आठवें दिन सिर्फ 4420 रुपए ही कमाय इसी के साथ फिल्म का अब तक का टोटल कलेक्शन 3 करोड़ के अंदर ही है।

एक्शन थ्रिलर इस फिल्म में कंगना रनौत एक स्पाई बानी है जिसमें विलन के रूप में अर्जुन रामपाल नज़र आये है। वही इस फिल्म में दिव्या दत्ता भी अहम् भूमिका में नज़र आयी है।

भूल भुलैया और धाकड़ के चलने न चलने की तो सबसे अनुमान लगाया था लेकिन इस तरह बॉक्स ऑफिस पर कंगना की फिल्म धाकड़ फ़ैल होने की उम्मीद किसी ने नहीं की होगी।