हाल ही में एक नया ट्रेंड इंडिया में देखने को मिला। जहां कुछ लोगो ने समाज के बंधनो को तोड़ खुद से शादी करना शुरू कर दिया। ऐसा ही एक किस्सा टीवी इंडस्ट्री में भी देखने को मिला था। जब फेमस टीवी एक्ट्रेस कनिष्का सोनी ने खुद से शादी का ऐलान किया था। आपको बता दे, कनिष्का सोनी ‘दीया और बाती’ जैसे बड़ा शो का हिस्सा रही है। लेकिन असली पॉपुलैरिटी उन्हें खुद से शादी करने के बाद मिली।

दरअसल, एक्ट्रेस ने खुद सोशल मीडिया के ज़रिए पूरी दुनिया के सामने ये बात कुबूल की थी कि वो अब सेल्फ मैरिड है। उन्होंने सिंदूर लगाकर और मंगलसूत्र पहनकर एक फोटो शेयर कर बताया था कि उन्होंने खुद से शादी कर ली है। वही अब एक्ट्रेस का एक और पोस्ट सुर्खियों में छाया हुआ है। अब ऐसी खबरे सामने आ रही है कि खुद से शादी करने के 2 महीने बाद कनिष्का सोनी प्रेग्नेंट हो गई हैं।

हर तरफ सब यही बाते कर रहे है। किसी को भी इस खबर पर विश्वास नहीं हो पा रहा। ये बात है कि इतनी अटपटी तो लोगो को हैरानी तो होगी ही। लेकिन आपको बता दे, कनिष्का की प्रेगनेंसी की खबर यू ही नहीं उडी बल्कि एक्ट्रेस के एक पोस्ट के बाद इन रूमर्स ने आग की तरह फैलना शुरू कर दिया है।
दरअसल, कनिष्का ने खुद अपनी कई तस्वीरें शेयर की है और इन तस्वीरो में एक्ट्रेस का वजन कुछ बढ़ा हुआ दिखाई दे रहा है। साथ ही उनका कैप्शन भी कुछ ऐसा है जिसे पढ़ने के बाद आपको सारा मामला समझ आ जायेगा। एक्ट्रेस ने लिखा, ‘मैं सेल्फ मैरिड की तरह सेल्फ प्रेग्नेंट नहीं हूं। ये बस USA का स्वादिष्ट पिज्जा, बर्गर है, जिसकी वजह से मेरा वजन बढ़ गया है। लेकिन आई एम लोविंग इट।’

बता दें कि कनिष्का सोनी खुद से शादी करने वाली भारत की दूसरी महिला हैं। वही अब एक्ट्रेस ने ये साफ़ कर दिया है कि वो भले ही खुद से शादी का चुकी है, लेकिन वो फिलहाल प्रेग्नेंट नहीं है। वही हाल ही में एक्ट्रेस साजिद खान पर आरोप लगाने के लिए भी सुर्खियों में आई थी। इस दौरान एक्ट्रेस के कई चौंकाने वाले खुलासे भी किये थे।