बॉलीवुड में इन दिनों सारा अली खान और विक्की कौशल जमकर सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। दरअसल दोनों ही स्टार्स अपने फिल्म ‘ज़रा हटके जरा बचके’ के प्रमोशन में जमकर व्यस्त दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में जब फिल्म प्रमोशन की बात हो और ‘द कपिल शर्मा शो का जिक्र’ न हो ऐसा तो मुमकिन ही नहीं हैं। फिर क्या ये दोनों पहुंच गए कपिल के शो में जहां कपिल ने सारा अली खान से शुभमन गिल को लेकर कुछ ऐसा पूछ लिया जहां एक्ट्रेस का जवाब सुनकर आप ही हैरान रह जाएंगे।

दरअसल कपिल सितारों का मजा लेने का एक भी मौक़ा नहीं छोड़ते हैं। ऐसे में इन दिनों सारा अली खान का नाम इंडियन क्रिकेटर शुभमन गिल के साथ जोड़ा जा रहा हैं। बीते हफ्ते ही सारा, विक्की कौशल के साथ आईपीएल का फिनाले देखने पहुंची थीं। अब कपिल शर्मा ने उनसे इसे लेकर ही इशारों ही इशारों में एक सवाल पूछा, जिसे एक्ट्रेस ने बड़े ही स्मार्ट तरीके से पास कर दिया। इस दौरान कपिल ने विक्की से पूछा कि आप और कटरीना शादी से पहले मिलते कहां थे, जो किसी को कानों कान खबर नहीं होती थी। इस पर विक्की हंस दिए और कहा कि ये तो टॉप सीक्रेट है।
वही अब विक्की के बाद कपिल सारा अली खान पर आ गए जहां कपिल ने सारा से पूछा की- आपका कौन है, बता दीजिए, क्या फिल्म इंडस्ट्री के बाहर से है? इस सावल की उम्मीद सारा को नहीं थी और वे बुरी तरह से झेप गईं। उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया तो कपिल ने कहा कि हम को बस तीर चला रहे हैं क्या पता निशाने पर लग जाए। तो एक्ट्रेस ने जवाब दिया, “हां पर मेरा को आजकल कोई तीर निशाने पर नहीं लग रहा है।”

अभी कुछ दिन पहले ही यह खबर सामने आई थी की शुभमन गिल ने सारा अली खान को इंस्टाग्राम से अनफ्रेंड कर दिया है।

बता दे की शुभमन का नाम सिर्फ सारा अली खान के साथ ही नहीं बल्कि क्रिकेट के गॉड कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर के साथ भी जोड़ा जा रहा हैं। जहां इस ट्रायंगल लव स्टोरी ने सभी को कंफ्यूज कर रखा हैं।