बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन और नताशा दलाल का रिश्ता काफी लम्बे समय से लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। ये दोनों एक-दूसरे को काफी वक्त से डेट कर रहे हैं लेकिन इन्होंने कभी भी पब्लिकली स्वीकार नहीं किया है कि ये रोमांटिक रिलेशन में हैं। हालांकि इस बात से भी कोई इनकार नहीं कर सकता है कि वरुण धवन मीडिया से कभी भी अपने और नताशा दलाल के रिश्ते को छुपाते नहीं हैं।

हाल ही में वो करीना कपूर खान के टॉक शो में गए थे, जहां बेबो ने नताशा दलाल को उनकी मंगेतर पुकार कर सारी बात साफ कर दी है। इसी के साथ करीना कपूर खान ने यह बता दिया है कि वरुण धवन और नताशा दलाल की सगाई हो चुकी है। करीना कपूर खान ने वरुण धवन और नताशा दलाल की सगाई की बात कन्फर्म की है। इसके बाद वरुण धवन ने नताशा संग सगाई और शादी पर खुलकर बात की।

नताशा संग शादी को लेकर वरुण ने कहा, “देखिए, शादी की अगर बात आती है तो इसमें कोई बुराई नहीं। जब आप किसी इंसान को इतने लंबे वक्त से जानते हों तो उससे शादी करना ठीक है। जब मैंने अपने भाई और भाभी को देखा तो मुझे शादी करने का अहसास हुआ। फिर जब मैंने अपनी भांजी नायरा को देखा तो लगा यह अच्छा है।”

वरुण धवन ने ‘बेबो’ को जानकारी देते हुए कहा कि मैं और नताशा दोनों ही लिव-इन रिलेशनशिप में रहना चाहते थे, लेकिन मेरे परिवार वाले चाहते थे कि मैं शादी करूं। नताशा और उसका परिवार काफी रिलेक्स है, इन सभी मामलों में। एक पीरियड के बाद आप तय करते हो एक-दूसरे के साथ रहना। हम दोनों को लिव-इन में रहने में कोई समस्या नहीं थी, लेकिन मेरे पैरेंट्स चाहते थे कि मैं शादी करूं। क्योंकि मेरे पास मेरी अपनी जगह है तो हम दोनों यह कर सकते थे।

बता दें कि वरुण धवन और नताशा दलाल बचपन के दोस्त हैं। दोनों ही एक ही स्कूल में पढ़ते थे। कई सालों से दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। खबरों के मुताबिक, दोनों साल 2020 के अंत तक शादी करने वाले थे। दोनों की डेस्टिनेशन वेडिंग होनी थी, लेकिन कोरोनावायरस लॉकडाउन के चलते अगले साल के लिए पोस्टपोन हो गई।