कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ को दर्शको का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। फिल्म में तब्बू भी लीड रोल में नज़र आई है। हॉरर के साथ कॉमेडी का तड़का लगाती ये फिल्म कंगना रनौत की फिल्म ‘धाकड़’ से बॉक्स ऑफिस पर भिड़ी थी। इस जंग में कार्तिक की फिल्म कंगना की फिल्म पर भरी पड़ती ही नज़र आ रही है। फिल्म में दर्शको को हंसी के हिंडोलों के साथ साथ दर की डरावनी तस्वीर भी ये फिल्म दिखती नज़र आयी है।

फिल्म में वैसे तो हर एक्टर ने अपनी दमदार परफॉर्मेंस से दर्शको का दिल जीत लिया है लेकिन फिल्म में सबसे ज्यादा जिसके काम की चर्चा हो रही है वह है कार्तिक आर्यन। कार्तिक आर्यन ने फिल्म के क्लीमेक्स सीन में एक तांडव किया है। मोस्टली भूतिया फिल्मो में आप हीरोइन के अंदर भूतनी घुसने के बाद उसके तांडव डांस को देखते है लेकिन इस फिल्म में थोड़ा सा हटके हुआ है। फिल्म में कार्तिक आर्यन तांडव करते नज़र आते है। उनकी इस तांडव के परफॉर्मेंस को भी लोग काफी सराहा रहे है।

किसी भी फिल्म में पहली बार तांडव करने वाले कार्तिक के बारे में सुनने में आया है की उन्होंने इस फिल्म के लिए 1 वीक तक तांडव की क्लासेज ली थी। खबरों की माने तो कार्तिक ने तांडव वाले उस छोटे से सीन को पूरा करने के लिए पूरे एक सप्ताह तक नॉन-स्टॉप क्लासेज लिए थे । यह किसी ऐसे व्यक्ति के लिए एक बहुत ही कठिन डांस फॉर्म है जिसने कभी भारतीय क्लासिकल डांस नहीं सीखा है लेकिन फिर भी कार्तिक ऐसा करने में कामयाब रहे और गुरु चिन्नी प्रकाश की एक सप्ताह के क्लासेज में अच्छे से सीख गए।

कार्तिक आर्यन की ये फिल्म साल की पहली ऐसी फिल्म है जिसने पहले ही दिन सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड बनाया है। फिल्म ने पहले ही दिन 14.11 का बिज़नेस किया था। भूषण कुमार के साथ – मुराद खेतानी ने भूल भुलैया 2 का निर्माण किया है। कार्तिक के पास आगे भी बड़ी फिल्में हैं, जिनमें शहजादा, कैप्टन इंडिया, फ्रेडी और साजिद नाडियाडवाला की अगली फिल्म शामिल है।