बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन को लेकर कई कॉन्ट्रोवर्सीज हो चुकी है। लेकिन उनके करियर में आजतक की सबसे बड़ी कंट्रोवर्सी थी करण जौहर के साथ हुई उनकी अनबन। आपको याद दिला दे, इन दोनों के बीच कुछ ऐसा हुआ था जसके बाद पूरी दुनिया ने तमाशा देखा था। यहां तक की करण जौहर ने कार्तिक को अपनी फिल्म दोस्ताना से बाहर निकल फैका था और सरेआम पोस्ट शेयर कर ये ऐलान किया था कि धर्मा प्रोडक्शंस कभी भी कार्तिक आर्यन के साथ काम नही करेगा।

इस स्टेटमेंट में कार्तिक आर्यन पर भरकर निशाना साधा गया था। फिल्म से निकालने का कारण कार्तिक के अनप्रोफेशनल बिहेवियर को ठहराया गया था। हालांकि अपने खिलाफ लगाए इन इल्ज़ामो पर एक्टर ने चुप्पी साधे रखी और अपनी गरिमा बनाये रखी। वही हाल ही में लम्बे समय बाद कार्तिक आर्यन और करण जौहर साथ नज़र आये जिसके बाद ये लगने लगा कि शायद अब दोनों के बीच सब कुछ ठीक है। अब दोनों अपना मन मुटाव भूलकर आगे बढ़ गए है।

लकिन अब कार्तिक आर्यन ने जैसे करण जौहर पर इंडायरेक्टली निशाना साधा है, उसके बाद यही लगता है कि कार्तिक के घाव अपने भरे नही है। कार्तिक ने कहा है कि वह ‘रैपिड फायर शोज’ में काफी पॉपुलर हैं और उन्हें अपनी इस पॉपुलैरिटी पर फक्र है। फैंस का मानना है कि कार्तिक आर्यन का इशारा करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण’ की तरफ है। बता दे कि करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण के 7वें सीजन में कार्तिक आर्यन का जिक्र कई बार आ चुका है। शो के शुरुआती 3 एपिसोड्स में ही कई बार कार्तिक आर्यन का जिक्र किया जा चुका है।

शो में होस्ट करण जौहर फिल्म इंडस्ट्री के सितारों के साथ उनकी पर्सनल और प्रोफेशल लाइफ को लेकर बातचीत करते हैं और ‘रैपिड फायर’ इस शो के सबसे पसंदीदा हिस्सों में से एक है। जब करण जौहर ने शो में सारा की लव लाइफ को लेकर सवाल किया तो सुई कार्तिक आर्यन की तरफ घूमनी ही थी। करण जौहर ने सारा अली खान से पूछा कि आपका एक्स आपका एक्स क्यों है? तो जवाब में सारा अली खान ने कहा- क्योंकि वह हर किसी का एक्स है। इसी एपिसोड में करण जौहर ने खुलकर ये भी कहा कि कार्तिक आर्यन ने सारा अली खान को डेट किया था।

वहीं रणवीर सिंह और आलिया भट्ट वाले एपिसोड में रणवीर ने कार्तिक आर्यन की तरह वॉक और एक्ट करके दिखाया था। अब कार्तिक आर्यन से जब एक टॉक शो में पूछा गया कि उनके बारे में वो क्या चीज है जिस पर उन्हें बहुत फक्र है? तो कार्तिक आर्यन ने कहा, ‘यही कि मैं रैपिड फायर शोज में बहुत पॉपुलर हूं।’