बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में इन दिनों बायोपिक्स का दौर चल रहा है। हर दूसरा एक्टर किसी ना किसी की बायोपिक कर रहा है। इस लिस्ट में जल्द ही कुछ और कलाकारों के नाम जुड़ सकते हैं क्योंकि वो भी इस ट्रेंड को फॉलो करने के मूड में हैं। इन अभिनेताओं में कार्तिक आर्यन का नाम सबसे ऊपर है, जो भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली की बायोपिक में काम करने के इच्छुक हैं।

कार्तिक आर्यन ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में इस बात की जानकारी दी है कि अगर उन्हें भविष्य में कभी मौका मिला तो वो विराट कोहली की बायोपिक में जरूर काम करेंगे।
कार्तिक आर्यन ने अपनी फिल्म धमाका की सक्सेस के सिलसिले में बात की और कहा कि वो खुश हैं कि दर्शकों को धमाका इतनी अच्छी लगी है। कार्तिक के अनुसार, ‘मैं बेहद खुश हूं कि दर्शकों ने इसे इतना एन्जॉय किया है। मैंने धमाका के लिए जितनी मेहनत की थी, वो दर्शकों की तारीफ में सफल होती दिख रही है। फिल्म को अच्छे रिव्यूज मिले और लोगों ने सोशल मीडिया पर इसकी जमकर तारीफ की है। यह मेरे करियर का सबसे चैलेंजिल रोल था। मैं भविष्य में भी ऐसे ही चैलेंजिंग किरदार निभाना चाहता हूं।’

इस साल एक्टर की फिल्म शहजादा, भूल भुलैया 2, फ्रेडी और कैप्टन इंडिया रिलीज होने वाली है। इन सबके अलावा वो साजिद नाडियाडवाला के साथ भी एक फिल्म करने वाले हैं, जिसके बारे में अभी बहुत सी चीजें पब्लिक नहीं की गई हैं।