विवादों के चलते हमेशा से ही सुखियों में रहने वाली बी टाउन की ड्राम क्वीन राखी सावंत इन दोनों अपने पति आदिल खान को जेल भिजवाने को लेकर लाइम लाइट में बनी हुई है।बता दे सुर्खियों में चल रही राखी सावंत के सपोर्ट में कश्मीरा को देखा गया। बता दे कश्मीरा शाह और कृष्णा अभिषेक अक्सर सोशल मीडिया पर छाए रहते है हाल ही में इस कपल को बिग बॉस 16 की सक्सेस पार्टी में देखा गया जहा दोनों ने कुछ ऐसा कर दिया जिसके बाद पैपराजी का सारा ध्यान उनकी तरफ खींच गया।

बता दे, राखी सावंत का पति आदिल खान इन दिनों सुर्खियों में है राखी सावंत ने आदिल खान पर यौन शोषण और मारपीट का आरोप लगाया जिसके बाद आदिल पुलिस की हिरासत में है साथ ही के लिए कोर्ट के चक्कर काटती नजर आ रही है और मीडिया में भी खूब सुर्खियों में चल रही है। आए दिन राखी सावंत नए नए किस्सों के चलते खूब लाइमलाइट में बनी हुई है।

इससे पहले राखी सावंत के समर्थन में शर्लिन चोपड़ा दिखाई दी थी अब कश्मीरा शाह राखी सावंत के समर्थन में उतर आए हैं। दरअसल राखी सावंत के सपोर्ट में उतरी कश्मीरा ने आदिल खान पर जमकर गुस्सा निकाला है। बता दे राखी ने पति आदिल खान दुर्रानी पर एक्ट्रेस ने यौन शोषण, मारपीट और करीब डेढ़ करोड़ रुपये हड़पने के आरोप लगाए हैं।

हाल ही में बिग बॉस 16 की सक्सेस पार्टी में जब कश्मीरा पैपराजी को पॉज दे रही थी उस दौरान उनसे राखी सावंत के बारे में पूछा गया जिस पर उन्होंने बोल जब राखी की मां का निधन हुआ था तो वो उसमें जा नहीं पाई क्योंकि वो अमेरिका में थी इसलिए अब वो राखी को सपोर्ट कर रही हैं, एक्ट्रेस ने कैमरे के सामने कहा- मैं आदिल की बैंड बजा दूंगी…उसकी हिम्मत कैसे हुई राखी के साथ ये सब करने की..?