बॉलीवुड की बार्बी डॉल कही जाने वाली कटरीना कैफ अपनी फिल्म को लेकर इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। एक्ट्रेस ने लम्बे समय बाद परदे पर वापसी की हैं। काफी समय से चर्चा में चल रही कटरीना कैफ की फिल्म ‘फोन भूत’ आखिरकार परदे पर रिलीज़ हो चुकी हैं। वही फिल्म के शुरूआती रुझान भी काफी अच्छे देखने को मिल रहे हैं। लेकिन इन सब के बीच अब कटरीना कैफ सहित फिल्म की पूरी टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही हैं। जहां कहा जा रहा हैं की कटरीना की ये फिल्म ऑनलाइन कई साइट पर लीक हो चुकी हैं।

दरअसल शादी के बाद यह पहला मौका है जब कैटरीना बड़े पर्दे पर नजर आ रही हैं. कैटरीना, ईशान और सिद्धांत ने इस फिल्म के लिए कड़ी मेहनत की हैं। लेकिन अब उनके इस मेहनत पर पानी फिरता हुआ दिखाई दे रहा हैं। क्योंकि ‘फोन भूत’ को लेकर बुरी खबर सामने आई है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ कटरीना कैफ, सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर की फिल्म ‘फोन भूत’ अपनी रिलीज के पहले दिन ऑनलाइन लीक हो गई है। तमिलरॉकर्स और फिल्मीजिला सहित कई साइट्स पर फिल्म ‘फोन भूत’ इंटरनेट पर ऑनलाइन लीक हो गई है। इसी वजह से अब फिल्म के रिलीज के पहले ही दिन लीक होने से मेकर्स को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। आपको बता दें, इस फिल्म का डायरेक्शन गुरमीत सिंह ने किया है।
.jpg)
वही कोरोना के बाद से भले ही फिल्में परदे पर रिलीज़ होने लगी हैं। लेकिन अभी भी फिल्मों के प्रति दर्शकों का कुछ ख़ास लगाव देखने को नहीं मिल पा रहा हैं।

यही कारण हैं की अधिकांस फ़िल्में परदे पर फ्लॉप हो जा रही हैं। ऐसे में अब लम्बे समय बाद वापसी कर रही कटरीना कैफ की ये फिल्म क्या धमाल दिखती हैं ये देखना काफी दिलचस्प होने वाला हैं।