मशहूर अभिनेत्री कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी के बाद अब लोग इस कपल की वेडिंग फोटोज देखने के लिए काफी ज्यादा उत्साहित हैं। ऐसे में विक्की और कैटरीना ने पिछले दिनों अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल पर तस्वीरें शेयर कर अपने चाहने वालों को ट्रीट दे दी है।

शादी के बाद जहां बीते दिनों इस कपल अपनी मेहंदी और हल्दी सेरेमनी की फोटोज को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी तो अब वहीं एक्ट्रेस ने एक बार फिर अपनी कुछ खूबसूरत तस्वीरों को शेयर किया है, जिसमें उनकी बहनें और उनकी दोस्त फूलों की चादर पकड़े नजर आ रही हैं।

एक्ट्रेस ने शेयर की तस्वीर
कैटरीना कैफ ने अपनी इन बेहद खूबसूरत तस्वीरों को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। इसी के साथ एक्ट्रेस ने एक भावुक कर देने वाला नोट भी लिखा है।

अपने इस नोट में एक्ट्रेस ने लिखा, बड़े होने के साथ-साथ हम बहनों ने हमेशा एक दूसरे की रक्षा की। वे मेरी पिलर ऑफ स्ट्रेंथ हैं। हम एक दूसरे को हमेशा जमीन से जोड़े रखते हैं। यह हमेशा ऐसे ही बना रहे। कैटरीना कैफ की इस लेटेस्ट पोस्ट पर फैंस जमकर अपना प्यार लुटा रहे हैं। साथ ही आम लोगों से लेकर सेलेब्स तक कमेंट कर रहे हैं।
वैसे कैटरीना काफी अपनी शादी की फोटोज में किसी महारानी से कम नहीं लग रही हैं। वहीं एक्ट्रेस की शादी का जोड़ा और उनकी ज्वैलरी एकदम राजस्थानी रानी का लुक उन्हें दे रही हैं। वहीं कैटरीना द्वारा शेयर की गयी फोटोज में देखा जा सकता है, उनकी बहनें उन्हें फूलों की चादर के नीचे लेकर विक्की कौशल की दुल्हनिया बनाने के लिए ला रही हैं।

बताते चले, कैटरीना कैफ और विक्की कौशल बीती 9 दिसंबर को राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित एक शाही होटल में सात फेरे लिए। विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी के फंक्शन 7 दिसंबर से राजस्थान में शुरू हो गए थे। वहीं इस कपल की शादी पूरी तरह से प्राइवेट थी, शादी के वीडियो, फोटोज लेने और शेयर करने की मनाही थी।