अमेरिका की मशहूर टीवी रियलिटी स्टार किम कार्दशियन और उनके पति कान्ये वेस्ट के बीच अलगाव की खबरें काफी समय से आ रही थीं। आखिरकार किम ने शादी के 7 साल बाद डिवोर्स मांग लिया। इसके लिए उन्हें कोर्ट में अर्जी दाखिल की है। कार्दशियन ने अपने 4 बच्चों की जॉइंट कस्टडी की भी मांग की है।

पिछले महीनों में अमेरिकन मीडिया में यह खबर सामने आई थी कि किम और कान्ये काफी दिनों से अलग-अलग रह रहे थे और मैरिज काउंसलर से भी सलाह ले रहे थे। अमेरिकन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, किम कार्दशियन के पति कान्ये वेस्ट एक मानसिक बीमारी यानी बायपोलर डिसऑर्डर से जूझ रहे थे, जिसकी वजह उनका रिलेशनशिप मुश्किल दौर से गुजर रहा था। बीमारी के चलते वेस्ट का व्यवहार भी काफी अजीब हो गया था, जिसके चलते किम अपने पति से काफी परेशान रहती थीं।

किम और कान्ये ने 2012 में एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था। इसके 2 साल बाद इटली में दोनों ने धूमधाम से शादी की थी। इसके बाद यह कपल लगातार मीडिया की सुर्खियों में बना रहा। बताया जाता है कि कान्ये वेस्ट एक मानसिक बीमारी बायपोलर डिसऑर्डर से जूझ रहे थे, जिसके कारण किम के साथ उनकी रिलेशनशिप मुश्किल दौर से गुजर रही थी।

किम कार्दशियन इस समय अपने 4 बच्चों के साथ लॉस ऐंजिलिस में रह रही हैं। जबकि उनके पति वेस्ट इस समय वीयोमिंग में अपने फार्म हाउस में वक्त गुजार रहे हैं। इस कपल के 4 बच्चे हैं, जिनमें 7 साल की नॉर्थ, 5 साल का बेटा सैंट, 3 साल की बेटी शिकागो और 21 महीने का बेटा साम शामिल है। आपको बता दें कि कान्ये वेस्ट का ये पहला तलाक है। किम कार्दशियन इससे पहले 2 बार तलाक ले चुकी हैं।