छोटे परदे के फेमस कॉमेडियन कहे जाने वाले सुनील ग्रोवर एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। दरअसल सुनील ग्रोवर की कॉमेडी के लोग आज भी दीवाने हुए रहते हैं। और सुनील के सारे किरदार को अभी भी वैसे ही प्यार देते रहते हैं। लेकिन सुनील के ज़िन्दगी में एक शख्स ऐसा भी हैं जो सुनील ग्रोवर के इन सारे किरदारों को पसंद नहीं करता हैं। यहां तक की उनसे ये सारे रोल नहीं निभाने की भी गुजारिश की थी।

दरअसल ये शख्स कोई और नहीं बल्कि सुनील ग्रोवर के बेटे हैं। जिन्हे अपने पापा को टीवी पर इन सारे किरदारों में देखना पसंद नहीं हैं। और सारे बातों का खुलासा खुद सुनील ग्रोवर ने किया हैं। जहां सुनील एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा करते हुए ये कहते दिखे की- एक दिन मेरे बेटे ने मुझसे कहा कि पापा आप लड़की मत बना करो। फिर मुझे पता चला कि मेरे लड़की वाले गेटअप को लेकर उसके दोस्त उसे चिढ़ाते हैं, इसलिए उसे स्क्रीन पर मेरा लड़की बनना पसंद नहीं है।

सुनील ग्रोवर ने बताया, ‘मेरे बेटे को उसके दोस्त चिढ़ाते थे कि तेरे पापा तो लड़की बनते हैं। एक दिन उसने मुझसे बोला कि पापा आप लड़की मत बना करो। मैंने बिल्डिंग में बात की तो पता चला कि कुछ बच्चे उसे इस बात को लेकर चिढ़ाते हैं। एक दिन मैं उसे मॉल लेकर गया. वहां पर बहुत सारे लोग इकट्ठा हो गए और मेरे साथ सेल्फी खिंचवाई। ये सब देखकर उसे अहसास हुआ कि मैं तो बहुत अच्छा काम कर रहा हूं। मैंने उसे बताया कि इतने लोगों के चेहरे पर हम लोग स्माइल लाते हैं.’

वही सुनील ने इस बात का जिक्र भी किया की कॉमेडियन बनाना इतना आसान नहीं हैं। लोगों के चेहरे पर हसी लाना बहुत मुश्किल का काम हैं। मुझे तो लगता है कि कॉमेडियन किसी संत से कम नहीं है। कॉमेडियन लगभग डॉक्टर ही होते हैं, क्योंकि आप लोगों को हंसा रहे हैं।

लोग कितने भी तनाव में रहते हैं लेकिन मुझे देखकर ही उनके चेहरे पर हसी आ जाती हैं। उनकी वो हसी देख ऐसा लगता हैं की चलो हम कुछ तो भला कर रहे हैं। जिससे लोगों के चेहरे पर स्माइल आ रही हैं।