‘ये हैं महोब्बतें’ फैम एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी इन दिनों अपने हनीमून पिक्चेर्स को लेकर काफी सुर्खियां बटोरती नज़र आ रही हैं। हाल ही में इस एक्ट्रेस ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड संग शादी के फेरे लिए बस तभी से उनकी ये फोटोज़ का सिलसिला जारी हैं। एक्ट्रेस ने एक डेस्टिनेशन वेडिंग की थी जिसमे उनके परिवार वालो से लेकर टीवी जगत तक के कई सितारे शिरकत लेते दिखाई दिए थे।

और अब शादी के बाद उनके हनीमून का हर एक स्पेशल मोमेंट भी कृष्णा अपने फैंस संग साँझा कर रही हैं। वह लगातार अपने हनीमून से फोटोज़ को पोस्ट करती रहती हैं जिन्हे उनके फैंस द्वारा भी काफी पसंद किया जा रहा हैं। कृष्णा मुखर्जी ने ये तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं।

जिसमें वो अपने हैंडसम पति के साथ तारों की रोशनी देखते हुए नजर आ रही हैं। ये नज़ारा इतना खूबसूरत लग रहा हैं कि फैंस भी इनकी इस तस्वीरो की तारीफे करते नहीं थक रहे हैं। तस्वीरों को शेयर करते हुए कृष्णा मुखर्जी कैप्शन में लिखती हैं – ‘एक जगमगाती रात, झिलमिलाते तारों की छांव में,…’

इन फोटोज में एक्ट्रेस एक बार फिर ग्लैमरस लुक में दिखीं। उन्होंने टॉप के साथ शॉर्ट्स कैरी किए और बालों को खुला रखा था जिसमे कृष्णा का कॉफ़ी लुक उनपर खूब जच रहा था। तस्वीरों में दोनों तारों भरे आसमां के नीचे एक-दूसरे की बाहों में खोए नजर आ रहे हैं. कपल की ये तस्वीरें फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।

बता दें कि ‘ये हैं मोहब्बतें’ से घर-घर में पहचान बनाने वाली कृष्णा मुखर्जी पति चिराग बाटलीवाला के साथ हनीमून मनाने ईस्ट अफ्रीका के Seychelles गई हुई हैं। जहा से दोनों लगातार अपने इन हसीन पालो को एन्जॉय कर रहे हैं। और लाइफ को खुल कर शादी के बाद एन्जॉय करते दिख रहे हैं।
गोवा में की थी डेस्टिनेशन वेडिंग
जितना रोमांटिक और सूंदर कपल का हनीमून जा रहा हैं उतनी ही खूबसूरत इनकी शादी भी थी जो इन्होने गोवा में जाकर रचाई। कपल ने अपनी शादी को डेस्टिनेशन वेडिंग की तरह किया। जिसके लिए उन्होंने गोवा को शॉर्टलिस्ट किया था। इनकी शादी की तस्वीरें अबतक सोशल मीडिया पर कोहराम मचा रही हैं।
एक और जहा पहले कपल ने बंगाली स्टाइल से दिन में ट्रेडिशनल बंगाली वेडिंग की तो वही रात को इस कपल ने चिराग के कस्टम से पारसी रीति रिवाज़ो के साथ भी एक दूसरे संग जीने मरने की कस्मे खाई। इनकी शादी में न सिर्फ इनके परिवार वाले बल्कि टीवी जगत से भी इनके कई दोस्त शादी में इनकी खुशियां बढ़ने पहुंचे थे।