बी-टाउन स्टार कृति सेनन इन दिनों अपने कई प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चाओं में बनी हुई हैं। इन्हीं सब प्रोजेक्ट्स में से एक हैं उनकी फिल्म ‘आदिपुरुष’। इन दिनों एक्ट्रेस अपनी इस अपकमिंग फिल्म को लेकर काफी उत्सुक भी नज़र आ रही हैं साथ ही फिल्म से जुडी कृति की एक बात भी सामने आई हैं, उनका कहना हैं की उन्हें रामायण के बड़े पर्दे के रूपांतरण आदिपुरुष पर “बेहद गर्व” है। बता दे की इस फिल्म में कृति साउथ सुपरस्टार प्रभास के साथ स्क्रीन शेयर करती नज़र आएँगी। जहाँ एक ओर फिल्म में प्रभास राम की भूमिका निभाते नज़र आएंगे वही दूसरी और कृति सीता का किरदार निभाती दिखेंगी। वहीं इसमें सैफ अली खान लंकेश के किरदार में नज़र आने वाले हैं।
फिल्म पर करती हैं गर्व

अपने एक स्टेटमेंट में कृति कहती हैं, “इन कहानियों को बनाना महत्वपूर्ण है। यह बच्चों के लिए एजुकेशनल हैं। मुझे लगता है कि अगर मैंने इसे नहीं देखा होता तो आज के बच्चों ने भी नहीं देखा होता। मुझे लगता है कि विजुअली आप ज्यादा चीजों को याद रख सकते हैं। बच्चों को इस कहानी से अवगत कराने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि इसे उनके दिमाग में अंकित कर लिया जाए, इसे देखना महत्वपूर्ण है। यदि आप इसे इतने सालों के बाद अब निकाल रहे हैं, तो उसी कहानी को उन दर्शकों से संबंधित होने की भी जरूरत है, जिन्हें यह पूरा कर रहा है।”
कृति के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

बात अगर एक्ट्रेस कृति के वर्क फ्रंट कि, की जाए तो उनकी एक्शन-ड्रामा ‘शहजादा’ फिल्म जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ होने को तैयार हैं फिल्म में एक्ट्रेस कार्तिक आर्यन के साथ नज़र आएँगी। फिल्म को जल्द ही 17 फरवरी को सिनेमाघरों में उतारा जायेगा, बता दे कि फिल्म 2020 की तेलुगु ब्लॉकबस्टर अला वैकुंठप्रेमुलू की रीमेक है, जिसमें अल्लू अर्जुन और पूजा हेगड़े ने अभिनय किया था. रोहित धवन द्वारा निर्देशित हिंदी फिल्म हैं।

इसी के साथ एक्ट्रेस दूसरे प्रोजेक्ट के लिए भी खुद को तैयार कर रही हैं जिसमे वह जल्द ही अपने हीरोपंती के सह-कलाकार टाइगर श्रॉफ के साथ नज़र आएँगी। फिल्म का नाम ‘गणपथ’ बताया जा रहा हैं। विकास बहल द्वारा निर्देशित यह फिल्म इसी साल सिनेमाघरों में उतरेगी। मैडॉक फिल्म्स द्वारा समर्थित एक फिल्म के लिए शाहिद कपूर के साथ सहयोग करने और ‘द क्रू’ पर करीना कपूर खान और तब्बू जैसे दिग्गजों के साथ काम करने के लिए कृति भी काफी उत्साहित नज़र आ रही हैं।