बॉलीवुड के होनहार एक्टर कहे जाने वाले नवाजुद्दीन सिद्दीकी आज किसी भी पहचान के मौहताज नहीं हैं। एक्टर ने अपनी शनादर एक्टिंग से हर किसी को अपना दीवाना बन दिया हैं। लेकिन वो कहते है न की दुनिया में हर किस्म में लोग रहते हैं। ऐसे में इस इंडस्ट्री की भी कुछ ऐसी ही कहानी हैं, जहां कुछ लोग एक्टर के दीवाने है तो वही लोगों को नवाज में हज़ार खामियां भी नजर आती हैं। जिनमें एक नाम इंडस्ट्री के खुद को सेल्फ मेड क्रिटिक बताने वाले केआरके ने तंज कसा है।

दरअसल नवाजुद्दीन की दमदार अदाकारी हर किसी ने देखी है। कहा जाता है कि अगर किसी फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी हों, तो परफॉर्मेंस की चिंता नहीं करनी पड़ती। लेकिन नवाजुद्दीन को अच्छी फिल्में करने के बाद भी बिग बजट फिल्मों की दरकार है। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में अपना दर्द बयां किया था। उन्होंने कहा था कि उनके जैसे कलाकारों के साथ किसी ने बिग बजट फिल्में नहीं बनाई हैं। ऐसे में नवाज के इसी स्टेटमेंट पर केआरके की नजर पड़ गयी,फिर क्या एक्टर ने नवाज को भी आड़े हाथ ले लिया।

दरअसल केआरके ने इंडस्ट्री के अधिकांश एक्टर-एक्ट्रेस को अपने चपेट में ले लिया हैं। ऐसे में इस बार केआरके ने नवाज पर निशाना साधते हुए एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने नवाजुद्दीन की खूब बेइज्जती की है। उन्होंने लिखा, ”नवाजुद्दीन ने हालिया इंटरव्यू में कहा कि किसी ने भी उन्हें सोलो हीरो के तौर पर बिग बजट फिल्म ऑफर नहीं की है।


डियर नवाजुद्दीन आप शीशे में अपना चेहरा देखें और आपको समझ में आएगा, कि अगर आपको कोई छोटा रोल भी ऑफर कर रहा है, तो ये बहुत बड़ी बात है, क्योंकि आप लुक्खे जैसे दिखते हैं।”


बता दे की नवाज के इस ट्वीट पर लोग अब उन्हें जमकर ट्रोल करते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही केआरके के इस ट्वीट पर कमेंट कर जमकर खरी-खोटी सुनाते हुए भी नजर आ रहे हैं। किसी ने उन्हें भूखा कहा, तो किसी ने रेसिस्ट कमेंट करने पर खरीखोटी सुनाई। एक यूजर ने लिखा, ‘वो आपसे लाख गुना अच्छा दिखता है। मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि उसका दिल भी आपसे बड़ा होगा।’ वही अब इस तरह के कमेंट कर यूजर्स लगातार केआरके को ट्रोल करते हुए नजर आ रहे हैं।