अभिनेत्री सुष्मिता सेन इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर जमकर सुर्खियां बटोर रही हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल संग ब्रेकअप की खबर से सबको हैरान कर दिया। जी हां, सुष्मिता सेन ने रोहमन संग रिश्ता खत्म कर दिया है इसकी जानकारी उन्होंने पिछले दिनों एक पोस्ट शेयर करके दी है।

वहीं अब एक्ट्रेस ने अब अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने पूरे साल यानी 2021 और ब्रेकअप के बारें में जिक्र किया है। इस दौरान उन्होंने अपनी एक फोटो भी पोस्ट की है,जिसमें वह हंसती हुई दिख रही हैं। एक्ट्रेस का पोस्ट वायरल हो चुका है।

बता दें, सुष्मिता सेन उनमें से हैं जो हमेशा अपनी सच बोलने में विश्वास रखती हैं, चाहे वो बात उनके प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी हो या फिर पर्सनल लाइफ से। क्योंकि एक्ट्रेस हर तरह से क्लियर रहना पसंद करती हैं। यही कारण है कि रोहमन शॉल के साथ अपने रिश्ते के खत्म होने की सच्चाई को छिपाने की कोशिश नहीं की।

एक्ट्रेस ने लिखी दिल की बात…
सुष्मिता सेन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर खुद की एक तस्वीर शेयर कर इसके साथ एक लंबा चौड़ा सा मैसेज लिखा है। एक्ट्रेस लिखती हैं, एक लड़की को कॉम्प्लीमेंट्स बहुत पसंद होता है और मैं इस मामले में बेहद खुशनसीब हूं, मेरी लाइफ में कॉम्प्लीमेंट्स की कोई कमी नही हैं। आप सभी लोगों जो मेरे जीवन का अहम हिस्सा हैं। मेरे इस सफर में भरोसा करने के लिए धन्यवाद। मेरे लिए साल 2021 कई उतार-चढ़ाव के साथ संतोषजनक रहा है।
जैसे-जैसे साल खत्म होने के हम नजदीकआ रहे हैं। मैं अपनी लाइफ में और ज्यादा फ्रेश फील कर रही हूं। मैं आप सभी से प्यार करती हूं। शानदार साल 2022 का इंतजार कर रही हूं। पॉजिटिव रहें, विश्वास रखें और खुश रहें’। इसी के साथ सुष्मिता ने अपने चाहने वालों का शुक्रिया अदा किया और इस साल के प्रति अपना आभार व्यक्त किया।

एक्ट्रेस का यह साल कैसा रहा?
वैसे कुल मिलाकर सुष्मिता सेन के लिए साल 2021 खट्टे मीठे पलों से भरा रहा। पिछले साल रिलीज हुई सुष्मिता सेन की सीरीज आर्या को इस साल भी काफी ज्यादा पसंद किया गया। वहीं अब दिसंबर में उन्होंने अपने ब्रेकअप का ऐलान किया। वैसे रोहमन और सुष्मिता के खूबसूरत रिश्ते को लोगों ने काफी पसंद किया था। वहीं अब एक्स कपल के अलग होने से फैंस दुखी भी हुए हैं।