बॉलीवुड की डीवा कही जाने वाली उर्वशी रौतेला आए दिन अपने अजीबो-गरीब हरकतों की वजह से सोशल मीडिया पर लाइमलाइट बटोरती रहती हैं। दरअसल इस बात से तो सभी वाकिफ ही होंगे की लगातर उर्वशी का नाम भारतीय टीम के होनहार खिलाडी ऋषभ पंत के साथ जोड़ा जाता हैं। ऐसे में ऋषभ पंत की सड़क दुर्घटना के बाद से उर्वशी रौतेला लगातार सुर्खियां बटोर रही है। ऐसे में उर्वशी का अब एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। जिसे देख हर किसी के होश उड़ गए हैं।

दरअसल सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला और भारतीय स्टार क्रिेकेटर ऋषभ पंत बीते कुछ समय से खूब चर्चे में हैं।इसी बीच उर्वशी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह रेड साड़ी पहने हुए पठान फिल्म का गाना बेशरम रंग पर पोज देती हुई दिखाई दे रही हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- हमें तो लूट लिया मिलके इश्क वालों ने। अब इस कैप्शन को पढ़ लोगों ने तुरंत ऋषभ पंत का नाम लेकर उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।

जहां उर्वशी को ट्रोल करते हुए एक यूजर ने लिखा है की- ऋषभ पंत चोटिल हो गए हैं तो उर्वशी के दिल पर भी चोट लगी है। वहीं एक ने तो उर्वशी को भाभी कह दिया। तो वहीं एक यूजर ने तो ये तक लिख दिया दिया की,’आपने तो हमारे ऋषभ पंत को लूट लिया है’। बता दे की ऋषभ पंत के एक्सीडेंट के बाद से उर्वशी लगातार इसी तरह की पोस्ट शेयर करती हुई दिखाई दे रही हैं।
जहां ऋषभ की एक्सीडेंट की खबर सुन उर्वशी ने प्रार्थना करती हुई एक पोस्ट शेयर की थी। तो वही उसके बाद जब ऋषभ पंत को बेटर ट्रीटमेंट के लिए मुंबई के कोकिलाबेन धीरूबाई अंबानी हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गय।

तब भी उर्वशी ने लाइमलाइट बटोरने के लिए अपनी इंस्टा स्टोरी पर इसी अस्पताल के बाहर की एक फोटो शेयर की थी। जिसे देखने के बाद लोग ये भी कयास लगाना शुरू कर दिए थे की उर्वशी ऋषभ से मिलने के लिए अस्पताल तक पहुंच गयी हैं।