एक्ट्रेस अरुण ईरानी ने अपनी लाइव में काफी स्ट्रगल किए है अब एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल लाइफ को शेयर किया है इस दौरान एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बात चीत की है, उन्होंने कहा कि किसी शादी शुदा मर्द से प्यार करना आसान नहीं है, इसमें कई मुश्किलें आती है।

अरुणा ईरानी कहती है आप शादी शुदा आदमी से शादी करते है तो यह बहुत मुश्किल हो जाता है आपके लिए। जैसे मेरी शादी एक शादी शुदा आदमी से हुई है, लेकिन तब कोई नही जानता था मैं शादी शुदा हूं मुझे लगता है कि उसे कुछ समस्या थी, एक साल पहले उसकी मृत्यु हो गई. तब मैं हिम्मत से बात भी करती हूं, नहीं तो मैं कभी बात नहीं करती थी, क्योंकि मैं किसी को चोट नहीं पहुंचाना चाहती थी।

कुकू कोहली के साथ मेरा अफेयर, मेरा रिश्ता किसी को चोट पहुंचाने या किसी को छीनने के लिए नहीं था। यह पहली बार है जब मैं कुकू कोहली के बारे में बात कर रही हूं। वो कहती है मैं उनके बारे में कभी बात नही कर सकती थी पर इंडस्ट्री जानती थी मैं शादी शुदा हूं।

अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए ईरानी कहती है हम एक साथ काम करते है विचारो का आदान प्रदान करते है। उन्होंने यह भी बताया हम लाइव इन रिलेशनशिप में रहते थे।