बॉलीवुड की फिट और फाइन एक्ट्रेस कही जाने वाली मलाइका अरोड़ा इन दिनों खूब सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं। फिल्मी गलियारों में खूब सारी पॉपुलैरिटी बटोरने के बाद ‘मूविंग इन विद मलाइका’ का पहला एपिसोड टेलीकास्ट हो गया है। वही शो के तहत मलाइका अरोड़ा के प्रोफ़ेशनल से लेकर पर्सनल लाइफ तक के कई राज सामने आ रहे हैं। इस बीच एक्ट्रेस ने एक और राज का खुलासा कर दिया हैं। जिसे सुनने के बाद हर कोई आश्चर्य हो गया हैं।

दरअसल मलाइका अरोड़ा इन दिनों अपने रियलिटी शो ‘मूविंग इन विद मलाइका’ पर खूब फोकस करती हुई नजर आ रही हैं। वही शो का पहला एपिसोड टेलीकास्ट हो चूका हैं। जिसमे मलाइका अरोड़ा अपने निजी ज़िन्दगी के बारे में भी बात करती हुई नजर आए हैं। क्या आपने कभी सोचा है की मलाइका अरोड़ा अब फिल्मों में नजर क्यों नही आती हैं?

अगर सोचा हैं। और अब आपको इसका जवाब जानना हैं। तो अब आपके इस सवाल का जवाब खुद एक्ट्रेस ने दे दिया हैं। मलाइका के शो पर फराह खान के बाद अपनी मैनेजर एकता से बात करती हुई दिखाई देती हैं। एकता, उनसे सवाल करती हैं कि आखिर एक लंबे समय से स्क्रिप्ट को क्यों टाल रही हैं। इतना ही नहीं मलाइका की मैनेजर उन्हें पूरी तरह से समझाती भी हैं कि उन्हें फिल्मों में काम करना चाहिए। मलाइका इसपर पहले तो चुप्पी साधे सुनती रहती हैं फिर जवाब देते हुए कहती हैं वह स्क्रिप्ट को टाल नहीं रही हैं।
मलाइका अरोड़ा बताती हैं कि उन्हें फिल्मों की शूटिंग के दौरान डायलॉग्स बोलने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है। डायलॉग्स को कई सारे लोगों के सामने याद करके बोलने में उन्हें कम्फर्टेबल नहीं होता है। साथ ही मलाइका ने बताया कि कैमरे के सामने इमोशन्स के साथ याद किए हुए डायलॉग्स बोलना उनसे नहीं हो पाता है।

वही मलाइका इस दौरान अपने और एक पर्सनल लाइफ की सीक्रेट शेयर करती हुई दिखी। जहां एक्ट्रेस ने अपने और अरबाज खान के रिश्तों के बारे में बात करती हुई नजर आई। जहां मलाइका ये बताते हुए दिखी की उनके और अरबाज के रिश्तों में सब कुछ ठीक चल रहा था।

लेकिन फिर फिल्म दबंग की रिलीज के बाद चीजें बदल गईं। अरबाज खान और उनके रिश्ते में लड़ाई झगड़े और नेगेटिविटी आ गई थी। और फिर चीजें इतनी बिगड़ गयी की वो चाह के भी ठीक नहीं हो पाई। और सब कुछ हमेशा के लिए खत्म हो गया।