इस बात से कोई इंकार नहीं है कि ‘द फैमिली मैन 2’ फेम एक्टर मनोज बाजपेयी रियल लाइफ में एक ‘फैमिली मैन’ हैं। जब एक्टर से पूछा गया कि उनके लिए उनके परिवार या काम में सबसे पहले क्या आता है, तो उन्होंने तुरंत जवाब दिया, ‘परिवार पहले आता है। पहले मुझे परिवार की सभी उम्मीदों और आवश्यकताओं को पूरा करना होगा और उसके बाद ही मैं घर से बाहर निकल सकता हूं।

इस सीरीज के बाद हर तरफ मनोज बाजपोयी के ही नाम की धूम है पर क्या आप जानते हैं कि वो वास्तव में भी एक फैमिली मैन हैं। उनका घर पत्नी शबाना और एक प्यारी सी बेटी है अवा नायला बाजपेयी की मुस्कुराहटों से गुलजार है। शबाना दरअसल वहीं नेहा हैं जिन्हें आपने फिल्मों में देखा है। शबाना ने बॉबी देओल और ऋतिक रोशन जैसे स्टार्स के साथ काम किया है पर एसा क्या हुआ कि उन्हें शबाना से नेहा बनना पड़ा। आपको बता दें कि अपना नाम बदलने का फैसला शबाना का नहीं था बल्कि उनपर ऐसा करने के लिए दवाब बनाया गया था। इस बात का खुलासा खुद शबाना ने किया था।
एक इंटरव्यू में शबाना ने खुद बाताया कि उन्होंने एसा क्यों किया था। शबाना ने कहा,’मैं कभी नेहा नहीं थी। मैं हमेशा शबाना थी। नाम बदलने के लिए दबाव बनाया गया और मैं इसके साथ बिल्कुल भी तैयार नहीं थी। मेरे पेरेंट्स ने गर्व से मेरा नाम शबाना रखा था। इसे बदलने की कोई जरूरत नहीं थी लेकिन किसी ने मेरी नहीं सुनी। जब मैंने इंडस्ट्री में कदम रखा, मैं काफी मच्योर हो चुकी थी। मैं पहले हर चीज को लेकर बहुत आशंका में रहती थी लेकिन अब मैं चीजों को बेहतर तरीके से समझती हूं।’

हालांकि शबाना को उनके नाम की पहचान फिल्म ‘अलीबाग’ से मिली। शबाना ने कहा कि, ‘संजय गुप्ता की फिल्म के लिए मैंने उनसे पहले ही कहा था कि मैं अपने असली नाम का इस्तेमाल करुंगी और उन्होंने कहा कि ठीक है। इस नाम के साथ काम करना मेरे लिए बेहतरीन था। मैंने जो पहचान खोई थी अब वो मुझे वापस मिल चुकी है’।