बिग बॉस 16 का ख़िताब अपने नाम करने वाले एम सी स्टेन ने बिग बॉस का काफी सालो का रिकॉर्ड तोड़ वोट्स पाए। जहां एक ओर रूमर्स की माने तो लगातर ये खबरे आ रही थी की इस सीजन की विनर सिर्फ प्रियंका चाहर चौधरी ही होंगी वही एम सी की जीत ने सबको एक दम अपनी जीत के बल से हिलाकर रख दिया। साढ़े चार महीने चले इस शो में एमसी स्टैन का एक अलग अंदाज दर्शकों और उनके फैंस को काफी खास पसंद आया।

यही वजह रही कि बिग बॉस में ज्यादा एक्टिव न रहने के बावजूद भी फैंस ने उनका साथ नहीं छोड़ा और अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को जीता ही दिया। हालांकि साढ़े चार महीने चले बिग बॉस 16 के दौरान एमसी अपना कोई शो नहीं कर पाए जिसके कई और भी कारण थे लेकिन मैन कारण बिग बॉस ही था। अब घर से बाहर आने के बाद एमसी ने अपने फैंस के लिए अलग-अलग जगह शोज करने का फैसला किया है। रैपर स्टैन मार्च से लेकर मई तक लगातार तीन महीने अलग-अलग शहरों में अपने शोज करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
एमसी ने खुद पोस्ट कर दी जानकारी
जी हाँ…! इस बात की जानकारी खुद एमसी स्टैन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट शेयर कर दी हैं, की जल्द ही रैपर अपने पॉपुलर रैप सॉन्ग ‘बस्ती का हस्ती’ के लिए ये टूर करेंगे। एमसी ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “बस्ती का हस्ती इंडिया टूर!!!! फाइनली!! रोड पर वापस.. दिल से शुक्रिया इतने प्यार के लिए। मिलते हैं सबको जल्दी इन। राडे डालेंगे मिलकर।”
‘बुक माय शो’ पर खरीद सकेंगे टिकट
.jpg)
अपने अगले शो की घोषणा करते हुए एमसी स्टैन ने ये भी बताया कि उनके शो के टिकट वेबसाइट ‘बुक माय शो’ पर उपलब्ध हैं जहां जाकर उनके फैंस उनके अगले शो के लिए टिकट्स बुक करवा सकेंगे। बता दे कि उनके फैंस भी उनके इस शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और जल्द ही एमसी स्टैन की काम पर वापसी चाहते हैं।
इन शहरों में शो करते दिखेंगे एमसी

बात करे रैपर के शोज़ प्लेस कि तो, एमसी स्टैन मार्च से अपने इंडिया टूर पर निकलेंगे। जिसमे तारीक 3 मार्च को पुणे से उनकी जर्नी की शुरुआत होगी। जिसके बाद 5 मार्च को मुंबई, 10 मार्च को हैदराबाद और 11 मार्च को बैंगलोर, 17 मार्च को इंदौर, 18 मार्च को नागपुर, 28 अप्रैल को अहमदाबाद, 29 अप्रैल को जयपुर, 6 मई को कोलकाता और 7 मई को दिल्ली में शो करते नज़र आएंगे एमसी।

जहां एक एमसी स्टैन के शोज का उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार है वहीं एमसी के पोस्ट पर उनके कई फैंस जल्द ही उन्हें शो करने के लिए कमेंट कर अपनी बेकरारी जताते हुए नज़र आ रहे हैं।