एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से इस वक्त एक बेहद ही दुखद खबर सामने आ रही है। मिर्जापुर में नज़र आ चुके एक मशहूर एक्टर का अब अचानक निधन हो गया है। आपको बता दें, खबर आई है कि ‘लगान’, ‘द फैमिली मैन’, ‘फैंटम’ और ‘रईस’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों और शोज में नज़र आ चुके दिग्गज एक्टर शाहनवाज प्रधान का कल रात निधन हो गया। दरअसल, एक्टर को हार्ट अटैक आया जिसके बाद वो इस दुनिया को अलविदा कह गए।

अब इस वक्त पूरी इंडस्ट्री गम में डूबी हुई है। इस खबर ने हर किसी को हैरान और दुखी कर दिया है। 56 की उम्र में हार्ट अटैक की वजह से एक्टर का निधन होना वाकई दिल तोड़ देने वाला है। आपको बता दें कि जब उन्हें हार्ट अटैक आया उस दौरान वो एक अवॉर्ड फंक्शन में शामिल हुए थे, इसी दौरान उन्हें अचानक सीने में तेज दर्द हुआ।
.jpeg)
जिसके बाद उन्हें तुरंत कोकिला बेन अस्पताल ले जाया गया, लेकिन लाख कोशिशो के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका और वो हमे छोड़ कर चले गए। वहीं, इस खबर के बाहर आते ही हर कोई अब एक्टर के निधन पर दुख जता रहा है साथ ही लोग अब शाहनवाज प्रधान को सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

आपको बता दें, मिर्जापुर के तीसरे सीजन में भी एक्टर नजर आने वाले हैं। इसकी शूटिंग भी हाल में पूरी हुई थी। इस सीरीज में शाहनवाज प्रधान ने गुड्डू भैया के ससुर और गोलू और स्वीटी के पिता का किरदार निभाया था।जिसके चलते वो खूब चर्चा में रहे।