मिर्जापुर फेम श्वेता त्रिपाठी को आपने कई फिल्मों और वेब सीरीज में देखा होगा। एक्ट्रेस फिल्म इंडस्ट्री का जाना-माना नाम और बड़ा चेहरा बन चुकी हैं। हालांकि, अब उन्होंने जो खुलासे किए हैं उसके बाद वो सुर्खियों में छा गई हैं। आपको बता दें, अपनी एक्टिंग के दम पर लाखों दिलों पर छाने वाली एक्ट्रेस ने अपने साथ इंडस्ट्री में हुए भेदभाव पर दर्द बयां किया है।

सालों बाद श्वेता त्रिपाठी ने फिल्म इंडस्ट्री में उनके साथ हुए जेंडर डिस्क्रिमनैशन पर खुलकर बात की। वैसे ये सब भेदभाव एक्ट्रेस के साथ तो नहीं हुआ, हालांकि उनकी टीम ज़रूर इस छोटी मानसिकता का शिकार हुई है। दरअसल, अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि कई बार इंडस्ट्री में प्रोफेशनली जेंडर के रूप में भेदभाव किया जाता है। उन्होंने बताया कि अक्सर को-एक्टर्स को अलग ढंग से ट्रीट किया जाता है। इस बारे में बात करते हुए श्वेता ने एक घटना का भी जिक्र किया।

उन्होंने बताया, ”एक सेट पर ये हुआ था कि मेरा खाना आ जाता था, लेकिन मेरी टीम का जो मेकअप आर्टिस्ट था, उनका खाना नहीं आता था। वो बेचारे भूखे रहते थे। ये मुझे बाद में पता चला। जो मेल एक्टर हैं उनकी टीम का हमेशा खाना आ जाता था। तो मैं ये समझ नहीं पाती हूं कि ये क्या बात है? जो बेसिक चीजें हैं, आप वो कैसे प्रोवाइड नहीं कर सकते? हालांकि, अब मुझे चीजें बेहतर तरीके से समझ आती हैं।”

श्वेता ने आगे कहा, ‘हर चीज का हल निकालना बहुत ज़रूरी होता है। यहां सभी काम करने आए हैं, लेकिन इसका ये मतलब नहीं होता कि सॉल्यूशन ढूंढने के लिए आप उस इंसान या हालात के आगे झुक जाए।’

आपको बता दें कि श्वेता जल्द ही मिर्जापुर 3 में भी नजर आने वाली हैं। इसके अलावा हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘कंजूस मक्खीचूस’ में भी श्वेता त्रिपाठी दिखाई दी हैं। श्वेता ने ‘मसान’ और ‘हरामखोर’ जैसी फिल्मों में भी काम किया हैं।