देश के लिए गौरव का पल आ गया है। भारत की हरनाज कौर संधू मिस यूनिवर्स बन गईं हैं। भारत ने 21 साल बाद मिस यूनिवर्स का टाइटल जीता है। इससे पहले 2000 में लारा दत्ता मिस यूनिवर्स बनी थीं। इसके साथ ही हरनाज संधू सुष्मिता सेन और लारा दत्ता के बाद हरनाज देश की तीसरी मिस यूनिवर्स बन गईं हैं। साल 2000 में लारा ने ये पेजेंट जीत कर देश का मान बढ़ाया था और अब हरनाज 21 साल बाद देश में क्राउन वापस लाने में सफल रहीं।

वैसे हरनाज के लिए ये सफर आसान नहीं था। इतने दिशों की सुंदरियों को पछाड़ने के बाद इस सवाल का दिल छू लेने वाला जवाब दे कर हरनाज 1.3 मिलियन देशवासियों का गौरव बन गईं। फिटनेस और योग की शौकीन 21 साल की हरनाज ने छोटी उम्र से ही ब्यूटी कॉम्पिटीशन में भाग लेना शुरू कर दिया था। उन्होंने साल 2017 में मिस चंडीगढ़ का खिताब भी जीता था। हरनाज ने मिस इंडिया 2019 में हिस्सा लिया, जिसमें वह टॉप 12 तक जगह बनाने में कामयाब रही थीं।

सभी टॉप तीन प्रतियोगियों से सवाल पूछा गया था कि आप दवाब का सामना कर रहीं महिलाओं को क्या सलाह देंगी? इसपर हरनाज संधू ने जवाब दिया, आपको यह मानना होगा कि आप अद्वितीय हैं और यही आपको खूबसूरत बनाती है। बाहर आएं, अपने लिए बोलना सीखें क्योंकि आप अपने जीवन के नेता हैं। इस जवाब के साथ ही हरनाज संधू से इस साल का मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब अपने नाम कर लिया।

टॉप 5 में हरनाज से पूछा गया था ‘कई लोग सोचते हैं कि जलवायु परिवर्तन एक धोखा है, अन्यथा आप उन्हें समझाने के लिए क्या करेंगी?’ हरनाज ने अपने जवाब से सभी को प्रभावित किया जब उन्होंने कहा, ‘मेरा दिल यह देखकर टूट जाता है कि प्रकृति कितनी समस्याओं से गुजर रही है, और यह सब हमारे गैर-जिम्मेदार व्यवहार की वजह से है। मुझे पूरी तरह से लगता है कि यह कार्रवाई करने और कम बात करने का समय है। क्योंकि हमारा हर एक्शन प्रकृति को बचा सकता है, या मार सकती है। प्रिवेंट और प्रोक्टेक्ट, पश्चाताप और रिपेयर से बेहतर है और यही मैं आज आप लोगों को समझाने की कोशिश कर रही हूं।’
बता दें कि चंडीगढ़ की मॉडल हरनाज संधू ने अपने करियर में अब कई अवॉर्ड जीते हैं। इनमें 2018 में मिस मैक्स इमर्जिंग स्टार, 2019 में फेमिना मिस इंडिया पंजाब और 2021 में मिस यूनिवर्स इंडिया का खिताब शामिल है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो स्कूल के दिनों में दुबली होने की की वजह से उनका मजाक उड़ाया जाता था। इसी वजह से डिप्रेशन में भी चली गई थी।

हालांकि, ऐसे समय में परिवार ने उनका पूरा साथ दिया। उन्होंने बताया कि वो खाने की बेहद शौकीन हैं, लेकिन साथ ही वो अपनी फिटनेस का भी पूरा ख्याल रखती हैं। उन्होंने 2017 में कॉलेज में एक शो के दौरान अपनी पहली स्टेज परफॉर्मेंस दी थी। उसके बाद से ही उनका मॉडलिंग का सफर शुरू हुआ।

हरनाज संधू को घुड़सवारी, तैराकी और घूमने का बहुत शौक है। उन्होंने घुड़सवारी करते अपनी कई फोटोज इंस्टाग्राम पर भी शेयर कर रखी है। हरनाज संधू अभी पब्लिक एडमिनस्ट्रेशन से मास्टर्स की पढ़ाई कर रही हैं। मॉडलिंग के अलावा वे फिल्मों का भी शौक रखती है। खबरों की मानें तो वे बॉलीवुड में भी काम कर सकती है।

इतना ही नहीं उनके पास दो पंजाबी फिल्मों के ऑफर भी है। बता दें कि वे जल्द ही पंजाबी फिल्म यारा दियां पू बारां और बाई जी कुट्टांगे में नजर आने वाली है। मिस यूनिवर्स का ताज पहनने वाली हरनाज संधू ने खास पल के लिए अपने पेरेंट्स को शुक्रिया किया है। उन्होंने कहा कि उनके पेरेंट्स की गाइडेंस की वजह से वो ये मुकाम हासिल कर पाईं। साथ ही उन्होंने सभी के प्यार और प्रार्थना के लिए थैंक्स कहा।