टीवी के मशहूर महादेव यानी फेमस एक्टर मोहित रैना ने अपने फैंस को एक बेहद बड़ी खुशखबरी दी है। अब एक्टर ने सोशल मीडिया पर डाइवोर्स रूमर्स के बीच ऐसी खबर सुनाई है कि उनके फैंस खुशी से झूम उठेंगे। आपको याद होगा पिछले कुछ दिनों से पहले ये खबर खूब वायरल हुई थी कि मोहित रैना की शादी में कुछ दिक्कते आ रही हैं। उनका और अदिति शर्मा का रिश्ते टूटने की कगार पर है।

इतना ही नहीं एक्टर अपनी शादी की सभी तस्वीरों को भी हाईड कर दिया था। हालांकि, बाद में उन्होंने ये क्लियर किया कि ये अफवाहें बिल्कुल झूठी हैं। वहीं, अब एक्टर के रिवील किया है कि वो पापा बन गए हैं। जी हां, मोहित रैना और अदिति शर्मा के घर किलकारी गूंजी है।

मोहित की वाइफ अदिति ने बेटी को जन्म दिया है, जिसकी एक प्यारी-सी झलक अब एक्टर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर की है। जिसके बाद फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है। अब सभी फैंस और सेलेब्स मोहित और अदिति को पेरेंट्स बनने पर बधाइयाँ दे रहे हैं।
आपको बता दें, मोहित रैना ने कुछ ही देर पहले इंस्टाग्राम पर एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनकी नन्हीं बेटी ने उनकी उंगली पकड़ी हुई है। ये तस्वीर वाकई बेहद प्यारी है। इस तस्वीर के साथ मोहित ने कैप्शन में लिखा, ‘और ऐसे हम तीन हो गए। इस दुनिया में स्वागत है बेबी गर्ल।’

अब एक्टर का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। हर तरफ बस खुशी की लेखर दौड़ती दिखाई दे रही है। आपको बता दें, बीते साल एक जनवरी को मोहित रैना ने अदिति के साथ सात फेरे लिए थे। मोहित की शादी भी फैंस के लिए सरप्राइज थी और अब उनका पापा बनना भी उनके फैंस के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं है।