छोटे परदे का मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 16 अपनी चार महीने की जर्नी पूरा करने के बाद आखिरकार अब अलविदा कह गया हैं। ऐसे में शो को मिली अपार सफलता के बाद अब कलर्स पर जल्द ही एक और रियलिटी शो दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। दरअसल ये शो कोई और नहीं बल्कि रोहित शेट्टी स्टारर शो ‘खतरों के खिलाडी हैं’। जहां अब शो में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों के नाम भी सामने आ रहे हैं।

दरअसल खतरों के खिलाडी के प्रमोशन के लिए रोहित शेट्टी बिग बॉस के घर में आए थे। साथ ही यह बात तो सभी जानते है की बिग बॉस के भी कई कंटेस्टेंट खतरों के खिलाडी का हिस्सा बनते हैं। जिसमें रोहित शेट्टी ने शालिन भनोट को सिलेक्ट किया था। इसी के साथ छोटे जगत के फेमस स्टार्स सहित बॉलीवुड के भी कई सितारे इस शो में आकर अपने डर का सामना करते हैं। वहीं, अब इस रियलिटी शो से जुड़ी एक बड़ा अपडेट सामने है। जहां कहा जा रहा है की शो में टीवी की एक हिट जोड़ी नजर आ सकती है।

दावा किया जा रहा है कि खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 में नकुल मेहताऔर दिशा परमार डर का सामने करने आ सकते हैं।इस रियलिटी शो के मेकर्स ने टीवी सीरियल बड़े अच्छे लगते हैं 2 के कलाकर नकुल मेहता और दिशा परमार को अप्रोच किया है। दोनों एक्टर्स की बातचीत मेकर्स से जारी है। हालांकि, अभी तक कुछ भी ऑफिशियल नहीं हुआ है। लेकिन जैसे ही इन दोनों एक्टर्स का नाम बतौर कंटेस्टेंट सामने आया है, तो फैंस काफी ज्यादा खुश हो गए हैं।

खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 का अब तक सिर्फ ऐलान हुआ है। मेकर्स द्वारा सीजन के टेलीकास्ट होने की जानकारी अब तक नहीं दी गई है। फिलहाल मेकर्स शो के लिए सेलेब्स को अप्रोच कर रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि इस शो में बिग बॉस 16 के रनरअप शिव ठाकरे और मुनव्वर फारुकी भी नजर आ सकते हैं।

शालीन भनोट शो को ठुकरा दिया है। ऐसे में अब देखना होगा की बिग बॉस के बाद क्या खतरों के खिलाडी भी जनता का उसी तरह से मनोरंजन कर पाएगा या फिर नहीं।