बॉलीवुड में अपनी दमदार आवाज और अभिनय के दम पर खास पहचान बना चुके अभिनेता अभिताभ बच्चन किसी पहचान के मोहताज नहीं है। बिग बी पिछले कई दशकों से दर्शकों को अपनी फिल्मों से एंटरटेन करते आ रहे हैं। अमिताभ की नातिन और एंटरप्रेन्योर नव्या नवेली नंदा भले ही फिल्म जगत की चकाचौंध से दूर रहती हैं।

मगर फिर भी नव्या नवेली नंदा किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। बीते कुछ टाइम से नव्या का नाम गहराइयां एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ जुड़ रहा है। बॉलीवुड गलियारों से ऐसी खबरें है कि नव्या नवेली नंदा और सिद्धांत चतुर्वेदी एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। मगर दोनों की तरफ से इन खबरों पर कोई रिएक्शन नहीं आया है।

अब एक बार फिर रूमर्ड कपल नव्या और सिद्धांत लाइमलाइट में बने हुए हैं। दरअसल, बीते दिन नव्या नवेली नंदा अपनी मां श्वेता बच्चन नंदा के साथ मुंबई में एक फैशन शो में शामिल हुईं थी। सबसे दिलचस्प बात ये है कि इस शो में डिजाइनर अबू जानी-संदीप खोसला के लिए एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी ने शोस्टॉपर के तौर पर रैंप वॉक किया था।

इस इवेंट की कई तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं जिनमें सिद्धांत चतुर्वेदी और एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर रैंप वॉक करते दिख रहे हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक फोटो तेजी से वायरल हो रही हैं जिसमें नव्या को एक्टर के माता-पिता के संग बैठे हुए और सिद्धांत की मां से बातें करते हुए देखा जा सकता है।

बता दें कि मशहूर डिजाइनर अबू जानी-संदीप खोसला और बच्चन परिवार की काफी क्लोज इक्वेशन हैं। अक्सर ही अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, श्वेता बच्चन, अभिषेक बच्चन और अन्य सहित सभी सदस्यों को अपने डिजाइनर कपड़ों में रैंप वॉक कराते रहते हैं। ऐसे में उनमें से कुछ का शो में आना हैरान करने वाला नहीं है। ऐसे में नव्या का सिद्धांत के शो में होना एक कॉइंसिडेंस भी हो सकता है।