बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की लाइफ काफी कंट्रोवर्सिअल है। आए दिन उनकी फैमिली से जुड़ा कोई न कोई विवाद सामने आता ही रहता है। इन दिनों नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपने बीवी के द्वारा खुद पर लगाए गए आरोपों के चलते सुर्खियों में बने हुए हैं। उनके और आलिया के बीच का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। अब आलिया सिद्दीकी ने एक वीडियो शेयर कर एक बार फिर नवाज़ पर गंभीर आरोप लगाया है।

इस वायरल वीडियो में एक्टर की वाइफ ने बताया कि कैसे नवाज़ ने उन्हें और दोनों बच्चों को आधी रात घर से बाहर निकाल दिया। अब आलिया ने इंस्टाग्राम पर इस दौरान का वीडियो शेयर कर लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि आलिया अपने दोनों बच्चों के साथ एक्टर के बंगले के बाहर नजर आ रही हैं।
उनके दोनों बच्चे रोते नज़र आ रहे हैं।

इस वीडियो में वो कहती हैं, ‘मैं अभी नवाज के बंगले से आई हूं, मेरे बच्चे हैं, मेरी बच्ची वहां बैठकर रो रही है, बहुत परेशान हो रही है। और हमें बंगले से निकाल दिया है और बोला है कि आप बंगले में नहीं आ सकते हैं। मेरे पास न तो पैसे है न ही होटल है न घर है। अब मुझे समझ नहीं आ रहा मैं बच्चे लेकर कहा जाऊ, किसे कॉल करू? मेरी बच्ची परेशान हो रही है इस वक़्त। और मुझे नहीं पता नवाज़ को इस तरह ही हरकत शोभा देती है। इतना गिर चूका है नवाज़, मैं तुझे कभी माफ़ नहीं कर सकती, जो तूने मेरे बच्चों के साथ किया है। और जो मेरी बच्ची की हालत हो रही है, मैं सभी को दिखाना चाहती हूं। नवाज़ ने मुझे इस वक़्त रात 11.30 -12 बज रहे है और हमें इस तरह रोड पर खड़ा करके रखा है।’

आपको बता दें, इस वीडियो को शेयर करते हुए आलिया ने लंबा चौड़ा पोस्ट भी लिखा। उन्होंने लिखा, “ये है नवाजुद्दीन सिद्दीकी का सच, जिन्होंने अपने मासूम बच्चों तक को नहीं बख्शा.. 40 दिन घर में रहने के बाद जब वर्सोवा पुलिस स्टेशन के पदाधिकारियों ने मुझे फौरन बुलाया तो मैं निकली.. लेकिन जब मैं घर वापस गई मेरे बच्चों के साथ नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने हमें अंदर नहीं जाने देने के लिए कई गार्डों को तैनात किया हुआ था.. मुझे और मेरे बच्चों को इस आदमी ने सड़क पर रहने के लिए बेरहमी से छोड़ दिया..”
“मेरी बेटी को विश्वास नहीं हो रहा कि उसका अपना पिता उसके साथ ऐसा कर सकता है। वो सड़क पर रो रही थी.. शुक्र है कि मेरे एक रिश्तेदार ने हमें अपने एक कमरे के घर में ले लिया.. ये छोटी-सी मानसिकता और मुझे और मेरे बच्चों को घर से निकालकर सड़कों पर लाने की क्रूर योजना से पता चलता है कि कितना छोटा है ये शख्स नवाजुद्दीन सिद्दीकी। 3 वीडियो शेयर कर रही हूं, जिसमें आप इस शख्स की असलियत देख सकते हैं।”

“अब आपसे उम्मीद के मुताबिक.. आपकी पीआर एजेंसी मीडिया में चारों ओर झूठी जानकारी फैला रही है.. ये एक ऐसा मजाक है कि आपके द्वारा अपॉइंट किए हुए और आपसे सैलरी लेने वाले लोग आपको अपने घर के अंदर नहीं जाने दे रहे.. मैं सच में सुझाव देती हूं कि आपको एक बेहतर पीआर एजेंसी की ज़रूरत है, जिसके पास आपके लिए ज़्यादा लॉजिकल प्लान हों … चिंता न करें नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, आप मुझे हमारे बच्चों को नहीं तोड़ सकते.. मैं उस देश की नागरिक हूं जहां न्याय होता है और मुझे येजल्द ही मिलेगा।”