बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की प्रोफेशनल लाइफ जितनी हैपनिंग है उनकी पर्सनल लाइफ उतनी ही उथल-पुथल नज़र आती है। पिछले काफी समय से एक्टर अपने घरेलु विवाद के चलते सुर्खियों में बने हुए हैं। उनकी वाइफ के साथ उनका रिश्ता कैसा है अब ये पूरी दुनिया जानती है। आए दिन एक-दूसरे पर बड़े इलज़ाम लगाते हुए इनकी न्यूज़ सुर्खियां बटोरती है।

वहीं, अब खबर आई है कि आलिया ने अपने पति नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर रेप का केस दर्ज करवाया है। इसके अलावा नवाज ने अपनी पत्नी और भाई पर 100 करोड़ का मानहानि का केस ठोका है। मामला यहां तक पहुंचने के बाद अब खबर आ रही है कि आलिया और नवाज अपने आपसी झगड़े को सुलझाना चाहते हैं।

जी हां, अब रिपोर्ट्स यही दावा कर रही हैं कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनकी पत्नी आलिया सेटलमेंट को लेकर विचार कर रहे हैं। यानी इनके बीच सब ठीक होने जा रहा है। इतना ही नहीं एक्टर इसके लिए आगे बढ़ चुके हैं। खबरों की मानें तो, सेटलमेंट के बाद आलिया वापिस नवाजुद्दीन सिद्दीकी के पास चली जाएंगी।

खबर के मुताबिक, नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने समझौते के लिए पहला कदम उठाया है। एक्टर ने अपनी वाइफ आलिया को एक कॉन्ट्रैक्ट भेजा था जिसमें कुछ शर्तें थीं। उसमें लिखा है कि दोनों इस मामले पर बातचीत करेंगे। इनकी शादीशुदा ज़िन्दगी में जो विवाद आ रहे हैं ये उस पर मिलकर बात करेंगे।

हालांकि, नवाज अभी भी यही कह रहे हैं कि आलिया और वो तलाकशुदा हैं। बता दें, इनका विवाद काफी समय से चल रहा है। लेकिन अब दोनों अपनी इस लड़ाई को खत्म करना चाहते हैं। दूसरी तरफ, आलिया के वकील ने मीडिया को बताया, ‘नहीं, आलिया कभी भी नवाज के पास वापस नहीं जाएंगी। लेकिन वो निश्चित रूप से मैच्योर पर्सन की तरह अपने दोनों बच्चों की बेहतरी के लिए अच्छा करेंगी।’