पिछले कई दिनों से बॉलीवुड की गलियों में एक शादी खूब चर्चा में है। रणबीर और आलिया की शादी से जुडी नयी नयी खबरे मीडिया में आती ही रहती है। अभी कुछ दिन पहले मीडिया रिपोर्ट्स ने ये भी कन्फर्म किया था कि शादी किस तारीख को होने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स कि माने तो 14 अप्रैल को रणबीर और आलिया कि शादी होने कि खबरे सामने आयी थी।

रणबीर और आलिया पिछले 5 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे है और उसने जुडी खबरे भी मीडिया में आती ही रहती है। कुछ दिन पहले खबर आयी थी कि रणबीर – आलिया उदयपुर के एक पैलेस में शादी करेंगे, लेकिन ये सिर्फ अफवाह ही निकली। उसके बाद खबर आई कि रणबीर आलिया कि शादी ऋषि और नीतू सिंह की ही तरह RK स्टूडियोज में होगी।

हालाँकि न तो रणबीर और आलिया और न ही उनके परिवार में से किसी ने इन खबरों को सही ठहराया है अभी तक।
एक तरफ जहा मीडिया में रणबीर आलिया की गेस्ट लिस्ट से लेकर शादी के फंक्शन्स की डेट्स भी सामने आ चुकी है वही रणबीर आलिया की फैमिलीज़ लगता है इन खबरों से अनजान ही है।

अपने नए रियलिटी शो डांस दीवाने जूनियर्स को प्रमोट करने आयी रणबीर कपूर की माँ और एक्ट्रेस नीतू कपूर से जब रणबीर आलिया की शादी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कुछ ऐसा कहा जिससे तो यही लगता है की ये सिर्फ अफवाह ही है। नीतू कपूर ने कहा – “मुझे तो नहीं पता , मैं तो बोल रही हु कर लो। अब तो खबरे भी आ गयी। पिछले 2 साल से खबरे आ रही है। कभी राजस्थान में शादी करा रहे है और अभी तो RK स्टूडियोज तक पहुँच गए है। “

उन्होंने आगे कहा – “पता नहीं डेट्स कहा से ला रहे है ?काश मुझे पता होता। मुझे भी शादी की डेट का नहीं पता। काश ये सच होता। “रणबीर आलिया की शादी की खबरे कितनी सच्ची है उसके जवाब में नीतू जी ने कहा – ” पता नहीं, उन लोगो का भरोसा नहीं ।

वो दोनों अपनी ही दुनिया में खोये रहते है। हो सकता है हम यहाँ इंटरव्यू कर रहे हो और वो शादी कर चुके हो। मुझे कुछ नहीं पता। हो सकता है मैं इतनी ज्यादा नज़रअंदाज़ करने लायक हूँ। मुझे कुछ नहीं पता “।

आलिया के बारे में बात करते हुए नीतू जी ने मीडिया बताया की उन्हें आलिया बहुत पसंद है और वह भी यही चाहती है की आलिया और रणबीर जल्दी से जल्दी शादी कर ले। रणबीर आलिया की शादी की खबरे कितनी सच साबित होंगी ये तो आने वाला वक़्त ही बताएगा।