टीवी एक्ट्रेस नेहा मर्दा कुछ समय पहले ही मां बनी है एक्ट्रेस ने अपने घर में एक बेटी का स्वागत किया है। प्री-मेच्योर डिलीवरी से जन्मी नेहा की बेटी का चेहरा अभी तक रिवील नहीं किया गया है। इसी बीच एक्ट्रेस ने बताया कि डिलीवरी से पहले उन्हें किस चीज का खौफ सता रहा था।

छोटे पर्दे की मोस्ट सक्सेसफुल एक्ट्रेस नेहा मर्दा शादी के करीब 10 साल बाद मां बनी है। अप्रैल 2023 में उनकी प्री-मेच्योर डिलीवरी हुई थी। वही अब मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो एक्ट्रेस ने इस बात का खुलासा किया है कि मां बनने के बाद उनका सबसे बड़ा डर क्या था?

एक्ट्रेस ने बताया कि मां बनने के पहले “मां बनने से पहले मेरा सबसे बड़ा डर था कि मैं फीड नहीं करा सकूंगी। भले ही मैं हेल्दी खाने को लेकर काफी पर्टिकुलर हूं और अच्छी लाइफस्टाइल को फॉलो करती हूं, लेकिन फिर भी डर था”।

एक्ट्रेस ने आगे बताया, ये इन्सेक्युरिटी उन्हें हमेशा से थी, ऐसा शायद इसलिए हो सकता है क्योकि मैंने अपने फ्रेंड सर्कल से काफी बार बहुत कुछ सुना था। उन्होंने बच्चे को जन्म दिया और उसका एहसास हुआ कि को फीड करा सकते है और मै भी अपने बच्चे के साथ इस एहसास को जीना चाहती थी। एक्ट्रेस ने कहा जब मैंने बच्चे को पहली बार फीड कराया , बतौर मां ये मेरे लिए एक रिवॉर्डिंग मोमेंट था।

वही एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की बात करे तो नेहा ने साल 2005 में टीवी शो ‘साथ रहेगा ऑलवेज’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इससे पहले एक्ट्रेस बूगी-बूगी में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ चुकी है। साथ ही एक्ट्रेस के करियर लिस्ट में ‘कहे ना कहे’, ‘बालिका वधू’, ‘जो इश्क की मर्जी वो रब की मर्जी’, ‘श्रद्धा’, ‘देवों के देव…महादेव’, ‘क्यों रिश्तों की में कट्टी बट्टी’ जैसे एक से एक शोज शामिल है।