टीवी जगत की बोल्ड एक्ट्रेस की लिस्ट में अपना नाम शुमार करने वाली एक्ट्रेस निया शर्मा पूरे टीवी वर्ल्ड में अपनी बोल्डनेस और सुपर हॉटनेस के लिए चर्चाओं में छायी रहती हैं। सोशल मीडिया पर अत्यंत एक्टिव रहने वाली निया आये दिन अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए कुछ न कुछ शेयर कर अपने फैंस को खुश करती रहती दिखाई देती हैं।

ऐसे ही फिर एक बार अपने फैंस को अपने रॉकिंग लुक से शॉक करती हुई निया शर्मा ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ लेटेस्ट तस्वीरो को साँझा किया हैं। इन तस्वीरो में एक्ट्रेस का लुक इतना हॉट लग रहा हैं की उनकी फैंस की ये तस्वीरें देख मानो पसीने ही छूट गए हो। और अब यही तस्वीरें सोशल मीडिया पर आग की तरह फैलती नज़र आ रही हैं।
सेक्सी आउटफिट में दिखे निया के जलवे

निया की ये हॉट तस्वीरें खुद उनके ऑफिसियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की गयी हैं। जिसमें वो सेक्सी आउटफिट में अपने हुस्न का जादू बिखेर रही हैं। तस्वीरों में निया ने डेनिम को व्हाइट ऑफ शोल्डर बिकिनी स्टाइल टॉप के साथ पहना हुआ है जोकि उनके सेक्सी फिगर को और भी ज़्यादा फ्लॉन्ट करता दिखाई दे रहा हैं।

एक्ट्रेस ने इन तस्वीरो को अपने घर की बालकनी में खड़े होकर किलर पोज देते हुए खिचवाया हैं। इसमें उनके एक्सप्रेशन इतने क्लियर और हॉट लग रहे हैं की लोगो की उनसे नज़र ही नहीं हट पा रही हैं। बात उनके लुक कि, की जाये तो निया ने अपना ये गॉर्जियस लुक बालों में बन, लाइट मेकअप और मैचिंग हील वाले शूज के साथ पूरा किया है जो उनके इस लुक को बेहतरीन तरीके से पूरा कर रहा हैं।
इंटरनेट का पारा बढ़ाती दिखी निया शर्मा

जबसे एक्ट्रेस द्वारा इन तस्वीरो को शेयर किया गया हैं तब से तो मनो लोगो के इस पर कमैंट्स ही नहीं रुक रहे हैं लोग उनके इस न्यू लुक की काफी तारीफे कर रहे हैं। फैंस भी उनकी तस्वीरों पर अपने कमेंट के जरिए प्यार लुटा रहे हैं। और निया के इस लुक को भी उनके हर लुक की तरह काफी पसंद कर रहे हैं।
निया शर्मा वर्क फ्रंट

बात करे अब निया शर्मा के वर्क फ्रंट की तो उन्हें टीवी जगत के कई हिट शोज़ में देखा जा चूका हैं। जिसमे से ‘एक हज़ारो में मेरी बहना हैं’ और साथ ही कलर्स प्रसारित फेमस शो ‘नागिन’ में भी निया अपना अभिनय दिखा चुकी हैं। और हाल ही में निया को कलर्स पर आये रियलिटी शो ‘झलक दिखलाजा’ में भी अपना डांस का हुनर दिखाते हुए देखा गया था।