टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस निशा रावल पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा है, टीवी एक्ट्रेस निशा रावल की दादी जिन्हे वो अम्मा कहा करती थी अब वो इस दुनिया को अलविदा कह चुकी है। निशा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर अपना दर्द बयां किया है, साथ ही निशा ने अपनी दादी के साथ एक प्यारी फोटो शेयर कर अपनी फीलिंग्स लिखी है।

यू तो जीवन में जन्म और मृत्यु की सच्चाई से कोई पीछे नहीं हट सकता, क्योकि दुनिया का सबसे कड़वा सच है मृत्यु ऐसे में जब हमारे अपने हमे अलविदा कह जाए तो इंसान अपने दुखों से उभर नहीं सकता ऐसा ही कुछ टीवी एक्ट्रेस निशा के साथ हुआ है निशा अपनी दादी के जाने से टूट चुकी है साथ ही अपनी दादी को याद कर निशा ने इंस्टाग्राम एक पोस्ट शेयर कर अपने दिल की बात कही है।
निशा रावल अपनी दादी के बेहद करीब थी और ऐसा कहना भी गलत नहीं होगा निशा अपनी दादी पर जान लुटाया करती थी। एक्ट्रेस ने अपनी दादी के नाम पर इमोशनल नोट शेयर कर लिखा- ग्रैंड मदर स्पेशल होती है और मै उन्हें अम्मा कहा करती थी वो बेहद खुश आत्मा थी उन्हें नए लोगो से मिलना पसंद था, वो मेरे दोस्तों को एंटरटेन किया करती थी।

मेरा फेवरेट मोमेंट है जब वो मुझे अपने हाथो से मेरा फेवरेट खाना लोहे की कढ़ाई में बनी ‘भट्ट का साग’ चावल के साथ मिलाकर खिलाया करती थी। निशा रावल ने अपनी पोस्ट में बताया उनकी दादी उन्हें महाभारत और रामायण की कहानिया सुनाया करती थी, वो मेरी टेडी बेयर थी मुझे उन्हें गले लगाना पसंद था। मुझे उनके बालों को ग्रे से सफेद होते देखने का सौभाग्य मिला।

वही निशा रावल ने अपनी पोस्ट के आखिर में लिखा दादी की उम्र 90 साल से ज्यादा थी वही 13 मार्च 2023 को उनका निधन हो गया था मै 4 तारीख को अपने क्रिकेट लीड के बाद उनसे मिलने वाली थी लेकिन मेरे एक्सीडेंट के कारण मै उनसे मिल नहीं पाई। आखिर में निशा कहती है मै आपको हमेशा याद करूंगी अम्मा! थैंक्यू मुझे अपनी पोती के रूप में चुनने के लिए।