बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की प्रोफेशनल लाइफ जितनी सेट है उनकी पर्सनल लाइफ उतनी ही अपसेट नज़र आती है। आए दिन एक्टर को लेकर कोई न कोई नई कंट्रोवर्सी खड़ी हो जाती है। कभी उनकी बीवी उन पर आरोप लगाती हैं तो कभी कोई, और इसी तरह उनका नाम विवादों में घिरा रहता है। पिछले कुछ दिनों से नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपने घरेलु मामलों को लेकर चर्चाओं में बने हुए थे। वहीं, अब उनके खिलाफ एक नया आरोप सामने आया है।
इस वक्त सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की एक्टर पर कई संगीन आरोप लगा रहे है। आपको बता दें, ये वीडियो दुबई का है और इसमें रोती-बिलखती नज़र आ रही लड़की नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मेड है। जी, हां अब नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मेड का एक वीडियो सामने आया है जिसमें उन्होंने एक्टर का वो चेहरा दिखाया है जो कभी उनके फैंस नहीं देखा होगा। इस वायरल वीडियो में नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मेड ने एक्टर पर कई संगीन आरोप लगाए हैं।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि लड़की रोती हुई नज़र आ रही है। दरअसल, सपना नाम की इस लड़की का दावा है कि वो एक्टर के दुबई वाले घर में फंसी हुई है। यहां तक की वहां खाने-पीने का सामान खत्म हो गया है और उसके पास पैसे भी नहीं हैं। लड़की ने ये भी बताया है कि उसे सैलरी तक नहीं दी जा रही। अब सपना ने गुज़ारिश की है कि भले ही उसे सैलरी न दी जाए पर उसे वापिस इंडिया उसके परिवार के पास भेज दिया जाए।
बता दें, ये वीडियो नवाज की पत्नी आलिया सिद्दीकी के वकील रिजवान ने शेयर किया है। रिजवान ने ये भी लिखा है कि सपना को गलत तरीके से हायर किया गया और वीजा फीस के बहाने उसकी सैलरी काटी गई।सरकारी रिकॉर्ड में सपना को एक अनजान कंपनी में सेल्स मैनेजर के रूप में दिखाया गया लेकिन असल में वो नवाजुद्दीन सिद्दीकी के बच्चों की देखभाल कर रही थी जो दुबई में पढ़ाई कर रहे हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2021 में नवाजुद्दीन की पत्नी आलिया अपने दोनों बच्चों शोरा और यानी के साथ दुबई रहने चली गई थीं। जनवरी में वो वापस इंडिया आ गईं लेकिन नौकरानी सपना वहीं रह गईं। अब सपना ने ये वीडियो शेयर कर मदद की गुहार लगाई है।