अभिनेत्री एंव सांसद नुसत और बिजनेसमैन निखिल जैन ने तुर्की की राजधानी इस्तांबुल में शादी की थी। शादी के बाद से ही इस कपल की फोटोज खूब छाई हुई हैं। इन दोनों की शादी का ग्रेंड रिसेप्शन 4 जुलाई यानि आज होगा।

नुसरत जहां कोलकाता के आईटीसी रॉयल होटल में शानदार रिसेप्शन दे रही हैं। वह इस शाही रिसेप्शन में किसी भी तरह की कोई कमी नहीं रखना चाहती हैं।

यही वजह है कि वह रिसेप्शन की सभी चीजों का खुद भी ध्यान दे रही हैं। नुसरत ने अपने रिसेप्शन के लिए मेहमानों को खुद से इनवाइट किया है। इस कपल के रिसेप्शन में कई राजनीति और फिल्म जगत के लोग भी शामिल हो सकते हैं। इस कपल का रिसेप्शन थीम के आधार पर होगा। हालांकि रिसेप्शन की वो थीम क्या है इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

रिसेप्शन से पहले तस्वीरें हुई वायरल
बता दें कि रिसेप्शन से ठीक पहले नुसरत और निखिल की कुछ फोटोज खूब वायरल हो रही हैं। इसमें नुसरत शॉट्र्स पहने नजर आ रही हैं।

वहीं नुसरत के पति व्हाइट शर्ट में दिख रहे हैं। तस्वीरों को देख कर ऐसा लग रहा है कि नुसरत और निखिल ने कोई फोटोशूट करवाया है।

क्योंकि कुछ फोटोज में नुसरत मेटैलिक कलर का लहंगा पहने दिखाई दे रही हैं। इसमें नुसरत और निखिल काफी रोमांटिक मूड में दिखाई दे रहे हैं। इतना ही नहीं इस कपल की ये फोटोज उनके फैंस को भी खूब पसंद आ रही है।

बता दें कि नुसरत और निखिल ने हिंदू रीति रिवाज के साथ-साथ क्रिश्चियन वेडिंग भी की थी। इस कपल की शादी प्राइवेट थी जिसमें कुछ ही खास मेहमानों को शामिल किया गया था। हिंदू रिति रिवाज से हुई शादी में नुसरत और निखिल ने सब्यसांची मुखर्जी के डिजाइन किए हुए कपड़े पहने थे।

जबकि क्रिश्चियन वेडिंग में उन्होंने गाउन पहनी थी। अब नुसरत के फैंस बेसब्री से इंतजार कर रही हैं कि आखिर वह अपने ग्रेंड रिसेप्शन में क्या पहनकर एक बार फिर कायमत ढाती हैं।