टीएमसी सांसद और बंगाली एक्ट्रेस नुसरत जहां अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियां बटोरती रहती हैं। काम के अलावा नुसरत अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में छाई रहती है। वहीं नुसरत ने अपने पूर्व पति निखिल जैन संग सभी रिश्ते खत्म कर देने के बाद अब एक्ट्रेस की यश दासगुप्ता के साथ उनकी नजदीकियां बढ़ने लगीं हैं।

दरअसल नुसरत ने अब तक यश दासगुप्ता संग अपने रिश्ते की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन अब नुसरत धीरे-धीरे अपने यश संग अपने रिश्ते का सच सभी को बता रही हैं। इस दौरान नुसरत ने अपनी लव स्टोरी का खुलासा तो किया ही साथ ही उन्होंने बताया की वह यश के साथ भागी भी थीं।

इस शो में हुआ लव स्टोरी का खुलासा
एक्टर यश दासगुप्ता के साथ अपने रिश्ते को काफी वक्त से छुपा रही नुसरत ने हाल ही में अब उन्हीं के साथ अपने प्यार का इजहार कर अपने ही रेडियो शो ‘इश्क विद नुसरत’ में किया है। इस दौरान नुसरत और यश दोनों ने बहुत सारी बातें कुबूल कीं। अपने इस रेडियो शो पर नुसरत ने यश से कई कई सारे सवाल पूछे। उन्होंने यश से पूछा कि इस रिश्ते की शुरूआत कैसे हुई थी। ये सुनते ही यश ने नसुरत से कहा कि अगर यही सवाल कोई उनसे पूछे तो वो क्या कहेंगी, मैं आपसे पूछता हूं कि हमारे बीच सब कैसे शुरू हुआ?
वहीं यश की बात को सुनने के बाद ही एक्ट्रेस ने बिना किसी की परवाह किये बिना अपनी लव स्टोरी का खुलासा कर दिया। उन्होंने कहा, ‘मैं तुम्हारे साथ भाग गई थी।’ ये सुनते ही यश ने कहा, ‘तुम भाग गई थीं, तुम्हारा मतलब है कि हम हाथ पकड़कर सड़कों पर भागे थे।’ इस पर नुसरत ने फिर इसी शब्द पर जोर देते हुए कहा, ‘नहीं नहीं, मैं तुम्हारे साथ फरार हो गई, ये सही शब्द है, हां, मैं तुम्हारे साथ फरार हो गई थी।’ इसके बाद नुसरत ने कहा, ‘मेरा प्यार, मेरी चॉइस, मैं तुम्हारे संग प्यार में पड़ी, ये मेरी चॉइस थी और बाकी सब इतिहास है। बता दें कि नुसरत के इस रेडियो शो के एपिसोड का ये ही विषय था।

गौरतलब है, नुसरत जहां ने अभी तक इस बात को सार्वजनिक तौर पर स्वीकार नहीं किया है कि उन्होंने यश से शादी की है। हालांकि उनके कई पोस्ट इस बात की पुष्टि करते हैं कि दोनों ने शादी कर ली है। दरअसल एक बार खुद एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर केक की फोटो शेयर की थी, जिस पर लिखा था ‘पति और डैड’। इसके अलावा जब नुसरत ने बेटे यीशान को जन्म दिया था, तब उसके बर्थ सर्टिफिकेट पर पिता के नाम के सामने यश दासगुप्ता का नाम लिखा था।