4 नवंबर 2021 को देशभर में दिवाली का त्यौहार बेहद घूमधाम से मनाया गया। वहीं दिवाली सेलिब्रेशन के बाद बॉलीवुड जगत से अब स्टार्स अपनी कई खूबसूरत तस्वीरें फैंस के साथ साझा कर रहे हैं। इस बीच बंगाली फिल्म एक्ट्रेस नुसरत जहां ने भी कई तस्वीरें शेयर की हैं। मालूम हो नुसरत ने इसी साल अगस्त के महीने में अपने बेटे को जन्म दिया। दिवाली के स्पेशल दिन अभिनेत्री ने पहली बार बेटे की फोटो फैंस के साथ शेयर की है।

बेटे संग शेयर की तस्वीर…
नुसरत जहां ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर दो तस्वीरें पोस्ट की हैं। खास बात नुसरत की इन दो तस्वीरों में एक फोटो में जहां नुसरत बेटे को बड़े प्यार से निहारती हुई नजर आ रही है तो दूसरे में वो पति और एक्टर यश दासगुप्ता भी नजर आ रही हैं।

एक्ट्रेस के लुक की बात करें तो इस मौके पर नुसरत पर्पल कलर की साड़ी पहनी है जिस पर गोल्डन एम्ब्रॉयडरी का काम है। इसके साथ उन्होंने मैचिंग इयररिंग्स कैरी की और बालों को खुला रखा है। वहीं यश दासगुप्ता ने पर्पल कलर का कुर्ता और व्हाइट पैजामा पहना हुआ है।

गौरतलब है नुसरत जहां ने हाल ही में यश के बर्थडे पार्टी की कई तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी। जहां केक पर ‘डैड’ और ‘हसबैंड’ लिखा हुआ था। उन तस्वीरों के बाद ये कयास लगाए जाने लगे कि नुसरत और यश ने शादी कर ली है हालांकि अब तक नुसरत जहां की तरफ से कोई पुष्टि नहीं की गई है।