टीवी एक्ट्रेस टीना दत्ता पिछले कुछ दिनों से लगातार अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी तस्वीरें शेयर करती नजर आ रही हैं। हाल ही में एक्ट्रेस से अपनी ऐसी तस्वीरें शेयर की जिसे देखने के बाद उनके फैंस चिंता में पड़ गए हैं। लेटेस्ट शेयर की हुईं फोटोज में एक्ट्रेस मछली बजार में मछली बेचती नजर आ रही हैं। पीले रंग के सलवार सूट में टीना साधारण दिखने वाली लड़कियों की तरह ही नजर आ रही हैं।

टीना दत्ता के इस लुक को देखकर लोग सोच रहे हैं कि क्या ऐसा सच में हुआ है? तो बता दें, ऐसा नहीं हैं वो एक फोटोशूट के लिए इस अवतार में नजर आई हैं।

हमेशा अपनी बोल्ड तस्वीरों से जमकर हंगामा मचाने वाली टीना दत्ता इस बार मछली बेचती नजर आ रही हैं। इस फोटो में टीना पीले रंग के सलवार सूट में काफी सिंपल दिखाई दे रही हैं। एक्ट्रेस का ये अवतार देखकर फैंस चौंक गए हैं।

इस तस्वीर को शेयर करते हुए टीना दत्ता ने कैप्शन में लिखा, ‘क्या कोई गेस करना चाहेगा कि ये क्या हो रहा हैं। ‘ याद दिला दें, टीना दत्ता ने हाल के दिनों में ही टॉपलेस फोटोशूट कराया था, जिसकी खूब चर्चा हुई थी। वो फोटोशूट खूब वायरल भी हुआ था।

टीना दत्ता ने उस फोटोशूट में मल्टी कलर बिकिनी बॉटम पहने थे। साथ ही बड़े गॉगल्स लगाए थे। इसके अलावा वो पूरी तरह पानी में भीगी नजर आ रही हैं।