टीवी के फेमस एक्टर विवियन डीसेना काफी टाइम से इंटरनेटमेंट वर्ल्ड से दूर हैं। भले ही विवियन ने टीवी जगत से दूरी बना रखी हो लेकिन वो अपनी निजी जिंदगी के चलते आए दिन खबरों में बने रहते हैं। हाल ही में एक्टर ने अपनी दूसरी शादी और बेटी को लेकर खुलासा किया था। गुपचुप शादी और बच्ची को लेकर एक्टर खबरों में छा गए थे।

उनके इस खुलासे ने उनके फैंस को हैरान कर दिया था। वहीं अब एक्टर के फैंस के लिए एक गुड न्यूज आई है जिसे सुनकर वो खुशी से झूम उठेंगे। खबर है कि विवियन डीसेना जल्द ही छोटे पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। आखिरी बार एक्टर को सीरियल सिर्फ तुम में देखा गया था जो पिछले साल सितंबर महीने में ऑफ एयर हो गया था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विवियन डीसेना जल्द ही सरगुन मेहता के शो उडारियां में नजर आएंगे। विवियन को कलर्स का पॉपुलर शो उडारियां के लिए अप्रोच किया गया है, इस बात का खुलासा खुद सरगुन मेहता ने किया है। सरगुन और रवि दुबे के सीरियल उडारिया में लीप के बाद तेजो की बेटी की कहानी आगे दिखाई जा रही है और इस समय शो जमकर सुर्खियां बटोर रहा है।



दरअसल, हाल ही में सरगुन मेहता ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर ये दावा किया है कि वो इस समय 2 स्टार्स के बीच में कंफ्यूज हैं। इनमें से किसी एक की सीरियल उडारियां में एंट्री होने वाली है। ये दोनों सितारे कलर्ट टीवी के लिए काम भी कर चुके हैं और इनको फुटबॉल खेलना पसंद है। भले ही एक्ट्रेस ने अपनी पोस्ट में एक्टर्स के नाम रिवील नहीं किए है लेकिन फिर भी फैंस समझ गए है कि वो किन की बात कर रही हैं।

बताया जा रहा है कि सरगुन अपने शो में नई एंट्री कराने वाली हैं जिसके लिए वो टीवी के पॉपुलर एक्टर विवियन डीसेना और करण वाही के नाम पर विचार कर रही है। इन दोनों में से कौन बाजी मारता है फिलहाल वो साफ नहीं हुआ है। करण वाही और विवियन डीसेना के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है। ये दोनों ही सितारों की तगड़ी फैन फॉलोइंग है और दोनों ने लंबे टाइम से एक्टिंग से दूर है।

गौरतलब है कि उड़ारियां की कहानी को लीप के बाद पूरी तरह से बदल दिया गया है। इस समय कहानी में तेजो की बेटी और एकहम की अधूरी लव स्टोरी को दिखाया जा रहा है। एकहम जैस्मिन की बेटी से शादी कर चुका है। ऐसे में सीरियल में नई एंट्री से काफी हंगामा देखने को मिलने वाला है। अब देखना होगा कि विवियन और करण में से कौन इस रेस को जीतता है।