हिंदी फिल्म इंडस्ट्री गॉसिप, ड्रामा और खासकर सीक्रेट्स के लिए मशहूर है। आने वाली फिल्मों से लेकर रिश्तों तक, शोबिज की दुनिया में सब कुछ तब तक हाइड रखा जाता है जब तक कि उसके ऐलान करने का सही समय न आ जाए। हालाँकि, कुछ रिश्ते ऐसे होते हैं जो कभी बाहर नहीं निकलते हैं और ऐसी ही एक अफवाह प्रियंका चोपड़ा और शाहरुख खान के लिंकअप को लेकर भी सामने आई थी।

बॉलीवुड गलियारों में ऐसी चर्चा थी कि प्रियंका चोपड़ा और एसआरके फिल्म डॉन के दौरान एक दूसरे के काफी करीब आ गए थे। उस दौरान दोनों के गुपचुप निकाह तक की अफवाहों ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। हालांकि दोनों ही सुपरस्टार्स ने हमेशा ही लिंकअप की खबरों को गलत बताया। कहा जाता है कि इन दोनों की नजदीकियों के चलते ही करण जौहर और गौरी खान ने पीसी को इंडस्ट्री में बैन कर दिया था।

हाल ही में बॉलीवुड से हॉलीवुड का सफर तय कर चुकीं प्रियंका चोपड़ा ने अपने पास्ट रिलेशनशिप को लेकर भी काफी शॉकिंग खुलासे किए थे। प्रियंका ने कहा था कि उनके सभी पुराने बायफ्रेंड ने उन्हें सिर्फ डोरमेट की तरह यूज किया था। वहीं, इसी बीच प्रियंका चोपड़ा के को-एक्टर शाहरुख खान का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो एक्ट्रेस से माफी मांगते नजर आ रहे हैं।

दरअसल, फिल्म ‘जब तक है जान’ के प्रमोशन के दौरान शाहरुख खान से प्रियंका चोपड़ा संग उनके लिंकअप रूमर्स को लेकर सवाल पूछा गया था। इस पर एक्टर ने कहा था कि ‘मुझे ज्यादा खराब ये बात लगती है कि मेरे साथ एक लड़की ने काम किया है, उस पर सवाल उठाया जा रहा है। ये कहीं न कहीं उसे बेइज्जत किए जाने के बराबर है, मैं इस बात के लिए माफी मांगता हूं।’

किंग खान ने आगे कहा था कि, ‘वो मेरे सबसे करीबी दोस्तों में से है। वो मेरे दिल के बहुत करीब है और हमेशा रहेगी। मैं इस तरह की अफवाहों पर रिएक्शन करने से बचता हूं क्योंकि मुझे ये बहुत छोटी सोच और रिश्ते खराब करने वाली मानता हूं। वो एक छोटी लड़की है, जिसने अपनी मिस वर्ल्ड क्राउनिंग मेरे साथ शुरू की थी। हमने दोस्त के तौर पर स्क्रीन पर अच्छा वक्त बिताया है, ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि दोस्ती खराब होती हैष मेरे साथ उसकी दोस्ती पर कुछ फर्क नहीं पड़ा है क्योंकि वो बहुत मैच्योर है और ये सब हैंडल कर सकती है।’