भजन सम्राट के नाम से मशहूर रहे गुलशन कुमार की आज यानी 5 मई को बर्थ एनिवर्सरी मनाई जा रही है। वह एक ऐसे भक्ति गायक रहे, जिनके भजन सुनने के बाद आज भी भक्त मंत्रमुग्ध हो जाते हैं। गुलशन कुमार का नाम बॉलीवुड में अब भी बड़े सम्मान के साथ लिया जाता है। वह एक ऐसी शख्सियत थे, जिन्होंने अपनी मेहनत के बल पर कम समय में ही तेजी से सफलता हासिल कर ली थी। भले ही आज गुलशन कुमार हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके भजन और उनके द्वारा स्थापित की गई कंपनी टी सीरीज आज भी ऊंचाइयों पर है और फिल्म इंडस्ट्री को कई हिट गाने दे रही है। गुलशन कुमार के करियर में सफलता पाने का सफर भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। तो चलिए आज के इस रिपोर्ट में हम गुलशन कुमार के सफर से आपको वाकिफ़ कराते हैं।

दरअसल दिल्ली में एक पंजाबी परिवार में जन्में गुलशन कुमार का पूरा नाम गुलशन कुमार दुआ था। उनके पिता चंद्रभान दुआ की दरियागंज में जूस की एक दुकान हुआ करती थी। गुलशन कुमार भी अपने पिता का इसमें हाथ बंटाते थे। और इसी के बाद से उन्होंने अपना खुद का बिजनेस करने की सोची और ये काम छोड़ने के बाद उन्होंने दिल्ली में ही कैसेट्स की दुकान खोल ली, जहां वह कम पैसों में गानों की कैसेट्स बेचते थे।और धीरे-धीरे उनका यह दूकान काफी चलने लगा था।

ऐसे रखी टी सीरीज की नींव
और फिर कुछ ही समय में गुलशन कुमार का कैसेट बेचने का काम आगे बढ़ गया और उन्होंने टी सीरीज की नींव रखी। इसके बाद वह मुंबई चले गए। गुलशन कुमार एक उम्दा गायक भी थे। वही अपने भजनों से वह तेजी से प्रसिद्धि पाते चले गए। और उनके भजन लोगों के दिल को छू जाते हैं। गुलशन कुमार के द्वारा गाया गया हनुमान चालीसा आज भी सुनने के बाद लोग भक्ति से विभोर हो जाते हैं।

समाज सेवा का भी किया काम
वही गुलशन कुमार ने न सिर्फ खुद प्रसिद्धि हासिल की बल्कि उन्होंने अपने कमाए पैसों में से समाज सेवा के लिए भी कार्य किए हैं। लेकिन कहते हैं न कि जब कोई तेजी से सफल होता है तो दोस्त से ज्यादा उसके दुश्मन बन जाते हैं और ऐसा ही कुछ हुआ गुलशन कुमार के साथ। किसे पता था कि यह सफलता उनकी जान की दुश्मन बन जाएगी। 12 अगस्त 1997 का मनहूस दिन था जब बदमाशों ने सरेआम उन्हें गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी।

आज भी परचम लहरा रहा हैं टी-सीरीज

वही गुलशन कुमार की स्थापित की गई कंपनी ने न सिर्फ बॉलीवुड को हिट गाने दिए हैं, बल्कि अपने बैनर तले कई गायकों को भी लॉन्च किया। जिसमें मशहूर गायक सोनू निगम और अनुराधा पौडवाल जैसे मशहूर गायकों के नाम भी शामिल हैं। आज उनकी ये कंपनी उनके बेटे भूषण कुमार और बेटी तुलसी संभाल रही हैं।