टीवी सीरियल अनुपमा के एक्टर रहे पारस कलनावत ने इस शो से बहुत पहले हिबकीनारा कर लिया है। इन दिनों पारस को ‘कुंडली भाग्य’ शो में देखा जा रहा है। इसी बीच पारस ने पिछले दिनों शो अनुपमा को लेकर क्लेम किया कि अगर इस शोबके कलाकारों को मौका मिले तो वो इस शो को छोड़ कर चले जाएंगे।

ऐसे में एक्टर की इस स्टेटमेंट पर निधि शाह ने रिएक्ट किया है। निधि शाह इन दिनों इस शो में किंजल बहु के किरदार में नजर आ रही है। वही जब निधि ने पारस के इस कमेंट को सुना तो एक्ट्रेस ने अपनी चुप्पी तोड़ी और कहा, जिसे शो छोड़ना होगा वो छोड़ ही देगा.. उसे रोकने के लिए उसके कोई हाथ नहीं जोड़ेगा।

निधि शाह की टिप्पणी…
बता दे निधि शाह ने पारस की इस स्टेटमेंट पर टिप्पणी की है और पारस की स्टेटमेंट से असहमति जताई है। एक्ट्रेस ने मुताबिक शो टीआरपी के मामले में अच्छा कर रहा है। इस शो से जो भी जुड़ा हुआ है, और वो जो भी किरदार कर रहा है वो इसे दिल से निभा रहा है और शो इंजॉय कर रहा है।

एक्ट्रेस ने आगे कहा कोई पिछले 3 साल से नंबर वन बने हुए शो को क्यों छोड़ेगा? आप बाकी शोज को देखिए कितना चलते है..इस वक्त मुश्किल से 3 या 4 शो अच्छे से चल रहे है, बाकी तो 6 महीने भी ठीक से नहीं चल पाते।

क्या था पूरा मामला?
दरअसल आस्क मी एनीथिंग सेशन के दौरान पारस कलनावत ने अनुपमा शो को लेकर ये बात कही थी। एक्टर ने कहा था मैं मेकर्स का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे ये महान ऑफर दिया लेकिन कही पहुंचने के लिए कही से निकलना पड़ता है। लेकिन अब मैं और भी अच्छे प्लेस और पीस पर हूं। एक्टर ने आगे कहा सच बताऊं तो 80 प्रतिशत लोगों को मौका मिले तो ये शो वो छोड़ देंगे। लाइफ में रिस्क लेने के लिए औप सही के लिए लड़ने की हिम्मत हर किसी में नहीं होती।