बॉलीवुड एक्ट्रेस इशिता दत्ता जल्द ही मां बनने वाली हैं। एक्टर वत्सल सेठ और उनकी वाइफ इशिता अपने पहले बच्चे का वेलकम करने के लिए दिन गिन रहे हैं। कपल ने सोशल मीडिया के जरिए अपने बच्चे के आने की गुड न्यूज अपने फैंस के साथ शेयर की थी। दोनों की शादी को 5 साल हो चुके हैं और अब दोनों अपनी अपनी लाइफ की नई शुरुआत करने जा रहे हैं। अब, कपल ने अपना मैटरनिटी फोटोशूट करवाया है।

इशिता दत्ता अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने मैटरनिटी फोटोशूट का एक वीडियो शेयर किया है। मैटरनिटी फोटोशूट के दौरान इशिता के साथ उनके पति वत्सल सेठ भी पोज देते नजर आ रहे हैं। अपने मैटरनिटी फोटोशूट के दौरान एक्ट्रेस ने थाई-हाई स्लिट फ्लोई गाउन पहना है, इस पेस्टल कलर के स्लीवलेस गाउन में आगे की तरफ व्हाइट थ्रेडवर्क और 3डी कढ़ाई की हुई है।

फोटोशूट के दौरान एक्ट्रेस इस फ्लोई गाउन में बहुत ही खूबसूरती से अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रही हैं। दूसरी तरफ, वत्सल ने अपने लुक को व्हाइट शर्ट के साथ पेस्टल-कलर के पैंटसूट में पूरा किया है। फोटोशूट वीडियो में कपल को कुछ कैंडिड मोमेंट साझा करते हुए देखा जा सकता है। उनके इस फोटोशूट को सुंदर बैक ग्राउंड काफी प्यारा बना रहा है इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, “इस भावना को व्यक्त करने के लिए कोई शब्द नहीं है।”
31 मार्च 2023 को इशिता दत्ता और वत्सल सेठ ने गोवा में अपने बेबीमून से एक प्यारी तस्वीर के साथ अपनी पहली प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी। जहां इशिता ने नूडल स्ट्रैप वाली बॉडीकॉन ड्रेस पहनी थी, वहीं वत्सल ने प्रिंटेड शर्ट और व्हाइट पैंट पहनी थी। तस्वीर में वत्सल घुटनों के बल बैठकर पत्नी इशिता के बेबी बंप को किस कर रहे थे। इस तस्वीर में माता-पिता को एक-दूसरे के साथ गुलाबी प्रिंट वाले हरे-रंग के आउटफिट में मैच करते हुए दिखाया गया था।

हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में इशिता ने अपनी प्रेग्नेंसी को अपनी लाइफ को सबसे अच्छा फेज बताया था। एक्ट्रेस ने कहा था कि उन्हें बच्चे की किक बहुत पसंद है। मगर इसी के साथ उन्होंने आगे कहा कि उनका जल्द ही जन्म लेने वाला बच्चा उनकी रातों की नींद हराम कर रहा है, क्योंकि उसे रात में सोना पसंद नहीं है। उन्होंने खुलासा किया था कि अब जब वो मां बनने वाली हैं तो उन्होंने हेल्दी डाइट और योग करना शुरु कर दिया है।