बॉलीवुड के खिलाडी कुमार यानि अक्षय कुमार अपनी आने वाली फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ के प्रमोशन में ज़ोरो शोरो से लगे हुए। यह फिल्म अगले महीने 3 जून को रिलीज़ की जाएगी।

इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ साथ मिस यूनिवर्स रही मानुषी छिल्लर , सोनू सूद और संजय दत्त अहम् भूमिका निभाते नज़र आने वाले है। फिल्म में पृथ्वीराज बने अक्षय कुमार इस फिल्म के साथ बड़े पर्दे पर छा जाने के लिए बिलकुल तैयार है।

अपनी फिल्मो को कमिटमेंट के साथ करने वाले अक्षय कुमार की एक और फिल्म की खबरे सामने आई है। अक्षय कुमार राधिका मदान के साथ सोरारई पोटरु के रीमेक में नज़र आएंगे। इसकी शूटिंग भी स्टार्ट हो चुकी है। वही अब खबर आई है की अक्षय परिणीति चोपड़ा के साथ एक नयी फिल्म में नज़र आने वाले है। फिल्म केसरी के बाद ये दूसरी बार होगा की परिणीति अक्षय के अपोजिट नज़र आएँगी। इससे पहले दोनों को फिल्म केसरी में एक साथ काम करते देखा जा चूका है।

साल 2017 में अक्षय कुमार ने ‘रानीगंज कोलफील्ड रेस्क्यू मिशन’ के फिल्म बनाने के राइट्स खरीदे थे। इतने साल बाद अब लगता है फाइनली ये फिल्म बनने जा रही है। इस फिल्म का नाम ‘कैप्सूल गिल’ रखा गया है। ये फिल्म 1989 में रानीगंज कोलफील्ड़ में हुए हादसे के ऊपर बनी फिल्म होगी। जिसमें अक्षय कुमार जसवंत सिंह गिल, एडिशनल चीफ माइनिंग इंजीनियर के रोल में नज़र आएंगे जिन्होंने 64 बच्चो की जान बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल दी थी।

इस फिल्म को इसे रुस्तम फेम टीनू सुरेश देसाई डायरेक्ट करेंगे और वाशु भगनानी की पूजा एंटरटेनमेंट और अजय कपूर की क्यता प्रोडक्शंस इसको प्रोडूस करेंगी।

आपको बता दे परिणीति फ़िलहाल अपनी आने वाली फिल्मो की शूटिंग में बिजी है वही अक्षय कुमार भी ओह माय गॉड के सेक़ुअल में लगे हुए है। अक्षय की पृथ्वीराज साउथ की दो फिल्मे विक्रम और मेजर के साथ क्लैश करने वाली है।