मशहूर बॉलीवुड अदाकारा प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) आए दिन लाइमलाइट में बनी रहती हैं। हाल ही में उन्हें आखिरी बार अमेज़न प्राइम सीरीज़ सिटाडेल में देखा गया था जिसकी कामयाबी के बाद प्रियंका ने अपनी अगली फिल्म लव अगेन की और भी रुख कर लिया लेकिन इसी बीच प्रियंका चोपड़ा ने वेनिस के बुलगारी इवेंट (Bulgari Event) में हॉलीवुड (Hollywood) की मशहूर अदाकाराएं ऐनी हैथवे (Anne Hathaway) और जेंडाया (Zendaya) से मुलाकात की जिसके बाद से ही पीसी सुर्खियों में आ गई हैं।

कैसी रही मुलाकात?

हॉलीवुड स्टार्स ऐनी हैथवे और जेंडाया से मिलते हुए प्रियंका चोपड़ा काफी खुश नजर आई। इस इवेंट मे एक्ट्रेस ने फ्लोर-स्वीपिंग, फिगर-हगिंग वाइन कलर के आउटफिट में प्रियंका दिख रही थी। इस इवेंट में प्रियंका ने ऐनी हैथवे और जेंडाया के साथ कई शानदार फोटोज भी क्लिक करवाई।

तेज़ी से वायरल हुआ ये वीडियो
.jpg)
जेंडाया और ऐनी के साथ प्रियंका का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। क्लिप में तीन अदाकाराओं को अपने ही अंदाज में बात करते और हंसते हुए देखा जा सकता है। इसके साथ एक और फोटो में प्रियंका चोपड़ा जेंडया के बगल में बैठी हुई दिखाई दे रही हैं और दोनों बातचीत कर रही हैं।

प्रियंका चोपड़ा का वर्कफ्रंट

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) अभी कुछ दिन पहले ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो (Prime Video) पर रिलीज हुई स्पाई थ्रिलर सीरीज ‘सिटाडेल (Citadel)’ में अपना जलवा दिखा चुकी हैं जिससे उन्होंने देशभर में कामयाबी के झण्डे गाड़े। इस वेबसीरीज (Web Series) में एक्ट्रेस के साथ रिचर्ड मैडेन (Richard Madden) भी नजर आए हैं। इसके साछ सैम ह्यूगन (Sam Heughan) के साथ एक्ट्रेस अपनी अगली पेशकश यानी ‘लव अगेन (Love Again)’ भी फिल्मी पर्दे पर रिलीज हो चुकी है।

इसके अलावा प्रियंका चोपड़ा फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) की ‘जी ले जरा’ में कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के साथ काम करती हुई नजर आने वाली हैं। एक्ट्रेस के फैंस को इंडिया में उनकी इस अपकमिंग मूवी का बेसब्री से इंतजार है।