बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्य पांडेय की कज़न सिस्टर अलाना पांडे गुरुवार को मुंबई में अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड इवोर मैकक्रे के साथ शादी के बंधन में बंध गई। काफी समय से इनके शादी से जुड़े हर एक फंक्शन की काफी चर्चाये बी टाउन में लगातार सुनने मिल रही थी। अलाना और इवोर की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन की तस्वीरें पहले ही सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं।

उनकी हल्दी से लेकर मेहंदी और ब्राइडल शॉवर की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर धूम मचाती नज़र आ रही हैं। वहीं अब इस कपल की शादी की इनसाइड तस्वीरें भी सामने आ गई हैं जिन्हे देख आप हैरान रह जायेंगे की कैसे कोई इतना खूबसूरत लग सकता हैं।
सामने आये अलाना की शादी के वीडियो
बता दें कि अलाना के इस बिग डे पर अनन्या पांडे अपनी कज़न की शादी में अपने पैरेंट्स संग यानी चंकी पांडे और भावना पांडे के साथ पहुंची थीं। वहीं बॉलीवुड टाउन के कई दिग्गज हस्तियां यानी डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा, जैकी श्रॉफ, सलमान की बहन अलवीरा अग्निहोत्री सहित तमाम सेलेब्स भी अलाना की शादी में शिरकत देने पहुंचे थे।

अलाना के ‘फेरों’ की रस्म निभाते हुए कुछ इनसाइड वीडियो इंस्टाग्राम पर काफी वायरल हो रही है जिनसे अलाना की ग्रैंड ड्रीमी वेडिंग की झलक मिली है और इसमें अलाना को लुक इतना खूबसूरत हैं की उससे आप अपनी नज़र नहीं हटा सकेंगे।
मैचिंग आउट फिट में दिखे दूल्हा-दुल्हन
बॉलीवुड में कई सितारों ने अपने पार्टनर के साथ उनके बिग डे के लिए मैचिंग वाला सिस्टम केरी करते हुए देखा गया हैं। और इस जोड़े को भी कुछ इसी सिस्टम को फॉलो करते हुए देखा गया। जी हाँ…! मेड फॉर एच अदर वाले इस कपल ने भी अपनी शादी के लिए के दुसरे संग मैचिंग ऑउटफिट को सेलेक्ट किया हुआ था। अलाना ने अपनी शादी में आइवरी कलर का लहंगा पहना था और वे काफी खूबसूरत लग रही थीं. वहीं उनके दूल्हे मियां इवोर ने भी अपनी दुल्हनियां से ट्विनिंग करते हुए ‘शेरवानी’ पहनी थी जिसमें वे काफी जंच रहे थे।
आलिया कश्यप ने शेयर की अलाना की शादी की तस्वीरें

अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप ने भी अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम पर अलाना और इवोर की वेडिंग की इनसाइड तस्वीरें शेयर की हैं। जिन तस्वीर में अलाना और इवोर स्टेज पर एक दूसरे का हाथ पकड़े हुए नजर आ रहे हैं वहीं फोटोग्राफर न्यूली वेड कपल की तस्वीर क्लिक कर रहा है। अलाना और इवोर ने व्हाइट फ्लॉवर्स की वरमाला एक दूसरे को पहनाई थी जोकि बेहद सुंदर थी। वहीं वेन्यू की डेकोरेशन ब्यूटिफुल लाइट्स, व्हाइट फ्लावर्स और कंट्रास्टिंग ग्रीन बोटानिकल से की गई थी जोकि किसी फेयरी टेल से कम नहीं लग रही थी। तस्वीरों से लग रहा है कि कपल की शादी की डेकोर की थीम व्हाइट और गोल्डन थी।
बहन की शादी में प्लम ब्लू साड़ी में दिखी अनन्या

वहीं अनन्या पांडे ने अपनी कजन अलाना की वेडिंग के लिए बॉलीवुड डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा की प्लम ब्लू साड़ी में नजर आई थीं। इस साड़ी में अनन्या की खूबसूरती अलग ही देखने को मिली। अनन्या ने अपनी साड़ी को आइवरी कलर की बिकनी-स्टाइल स्ट्रैपी ब्लाउज़ के साथ पेयर किया हुआ था जिसमें एक प्लंजिंग नेकलाइन थी जोकि उससे ट्रेडिशनल के साथ-साथ एक बेहद ही बोल्ड टच देती दिखी। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर भी इस लुक की झलकियां दिखते हुए उसे शेयर किया था और कैप्शन में लिखा था, “लड़की वाले तैयार है!”