बिग बॉस का हालिया सीजन सुपरहिट रहा था और इसका एक बड़ा कारण थी अब्दु रोजिक की क्यूटनेस। छोटे भाईजान बनकर पूरे इंडिया का दिल जीतने वाले अब्दु रोजिक अब पूरी दुनिया में मशहूर हो चुके हैं। उनकी फैन फोल्लोविंग में इस शो के बाद भारी इज़ाफ़ा देखने को मिला है। उनके छोटे कद और क्यूटनेस पर लोग खूब प्यार लुटाते हैं। इसी बीच को लेकर एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है।

छोटे भाईजान मस्ती मज़ाक के चलते मुश्किल में पड़ गए हैं। यहां तक कि उनके खिलाफ पुलिस ने शिकायत दर्ज की है ऐसी भी खबरें सामने आ रही हैं। दरअसल, अब्दु रोजिक का एक वीडियो फिलहाल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में अब्दु भरी हुई पिस्तौल के साथ नजर आ रहे हैं।

अब्दु के हाथ में पिस्तौल दिखाई दे रही है, जिसे लोडिड बताया जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब्दु का ये वीडियो उनके रेस्टोरेंट Burgiir का है और अब्दु को ये बंदूक द गोल्डन ब्रदर्स के बॉडीगार्ड्स ने दी थी। वहीं, अब्दु इस भरी हुई पिस्तौल के साथ खेलते नजर आ रहे हैं। अब्दु का ये वीडियो सामने आने के बाद मुंबई पुलिस ने मामला भी दर्ज कर लिया है।

रिपोर्ट की मानें तो, गोल्डन ब्रदर्स के बॉडीगार्ड के पास तो पिस्तौल का लाइसेंस है, लेकिन अब्दु के पास नहीं है। ऐसे में भरी हुई बंदूक उनके पास होना किसी मुसीबत की वजह बन सकता था। दूसरी ओर सोशल मीडिया पर भी इस मुद्दे पर लोगों के रिएक्शन्स देखने को मिल रहे हैं।
.jpg)
कुछ यूज़र्स ने अब्दु को गैर जिम्मेदार बताया है और कुछ का कहना है कि सिर्फ पिस्तौल पकड़ने से कुछ नहीं होता। फैंस का कहना है कि सिर्फ पिस्तौल देखने के लिए ली होगी और तभी वीडियो बना लिया गया। अब देखना होगा इस मामले पर अब्दु कैसे रिएक्ट करते हैं।